Vikas Yatra MP : विधायक बांधवगढ़ के नेतृत्व में दुलहरी से प्रारंभ हुई विकास यात्रा - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Vikas Yatra MP : विधायक बांधवगढ़ के नेतृत्व में दुलहरी से प्रारंभ हुई विकास यात्रा

Editor

whatsapp

Vikas Yatra MP : बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दुलहरी से विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह के नेतृत्व में ग्राम दुलहरी से विकास यात्रा प्रारंभ हुई। विकास यात्रा का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान ग्राम दुलहरी मे जन चौपाल निर्माण कार्य लागत राशि 3 लाख,सी,सी,रोड निर्माण कार्य लागत राशि 2 लाख,तोरण द्वार निर्माण कार्य लागत राशि 3 लाख रूपये के कार्य का भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि तीर्थ जाने की इच्छा रखने वाले बुजुर्गो के लिए प्रदेष के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना संचालित की गई है। उमरिया जिले से भी रामेश्वरम एवं कामाख्या के लिए स्पेषल ट्रेन रवाना हुई है। आर्थिक परिस्थितियों की वजह से तीर्थ धाम नही कर सकने वाले परिवारों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना मील का पत्थर साबित हुई है। प्रदेश  के मुख्यमंत्री बेटे का फर्ज निभाकर बुजुर्गो को तीर्थ करा रहे है।

यह भी पढ़ें : Shepherd Tiger Fight:चरवाहे ने बाघ से डटकर किया मुकाबला बाघ की छाती में लात मारकर बचाई अपनी जान

विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि किसान आर्थिक रूप मजबूत करने के लिए  केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा नित नई योजनाएं बनाई जा रही है। किसानों के लिए नित नये कृषि यंत्र एवं नई नई योजनाओं को बनाकर धरातल पर उतारा जा रहा है , ताकि किसान उसका लाभ लेकर कृषि को लाभ का धंधा बना सके और आर्थिक रूप से मजबूत हो सके। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सोसायटी के माध्यम से शून्य प्रतिषत पर ऋण प्रदाय किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Umarar River Umaria : तीसरे दिन भी कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने श्रमदान कार्य की संभाली बागडोर बढ़ रहा हैं जनसमर्थन

 विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि जिस प्रकार बैगा समाज की महिलाओं को आहार अनुदान योजना के तहत एक हजार रूपये प्रति माह प्राप्त हो रहा है, उसी तरह लाड़ली बहना योजना के तहत ऐसी महिलाएं जो शासकीय नौकरी में नही है अथवा आयकर दाता नही है, उन्हें एक हजार रूपये प्रतिमाह दिये जायेगे। इसके आगामी माह से कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीणों की छते पक्की हो गई है। सरकार द्वारा नौ प्रकार की पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। इसी तरह ग्रामों में पक्की सड़कों का द्वारा जाल बिछाया गया है। जिससे आवागमन में अब समय एवं धन दोनो की बचत हो रही है। प्रदेश सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना, आहार अनुदान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद जैसी अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन कर लाभ दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : सिंगरौली में जिले 4 दिनों के अंदर हुई आधा दर्जन से ज्यादा हत्याएं पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प

कार्यक्रम में एसडीएम सिद्धार्थ पटेल,तहसीलदार पंकज नयन तिवारी, संग्राम सिंह, जिला पंचायत सदस्य मीना कैलाश सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलाश सिंह, राजेश सिंह पवार, इन्द्रपाल सिंह,सरपंच  पुरुषोत्तम सिंह,सरपंच  बुद्धसेन सिंह,शैलेन्द्र सिह,कुशल सिंह,विश्राम कोरी,हरि गुप्ता,रूपनारायण सिंहराजस्व निरीक्षक,पटवारी, सचिव,कई विभागीय अधिकारी और कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन मौजूद रहे.। विकास यात्रा का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया तथा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग पर एफआईआर दर्ज

MLA Shivnarayan Singh Vikas Yatra MP उमरिया विकास यात्रा मध्यप्रदेश
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!