लाड़ली बहना योजना :प्रदेश की महिलाएँ एक साल का पैसा एडवांस में लें नही करें घोषणा पर भरोषा :कमलनाथ

   

लाड़ली बहना योजना : पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा  हाल ही में घोषणा की गई लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana)को लेकर बड़ा बयान दिया है.

बता दें पीसीसी चीफ कमलनाथ छिन्दवाड़ा में जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित शहीद बादल भोई बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे थे.

यह भी पढ़ें :  लाड़ली बहना योजना : मध्यप्रदेश में महिलाओं को हर माह मिलेंगे 1000 रूपए ऐसे करना होगा आवेदन

सुनिए क्या कहा पीसीसी चीफ कमलनाथ ने 

लाड़ली बहना योजना :प्रदेश की महिलाएँ एक साल का पैसा माँगें नही करें घोषणा पर भरोषा :कमलनाथ

मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने हमेशा आदिवासियों के हितों की रक्षा करने और उनके उत्थान के प्रयास किये हैं लेकिन आज धर्म और जाति को आधार बनाया जा रहा है। आदिवासी समाज पर सबसे ज्यादा अत्याचार मप्र में हो रहे हैं। आज आवश्यकता है कि युवा पीढ़ी को सच्चाई का साथ देना होगा, क्योंकि संविधान अगर गलत हाथों में होगा तो हमारे प्रदेश और जिले का भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा।

यह भी पढ़ें :  आदिवासी युवक हत्याकांड : नौ आरोपी पुलिस गिरफ्त में,मृतक को आरोपियों के आँगन में जलाने के मामले में सैकड़ों लोगो पर अपराध दर्ज

 

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय शिवराज सिंह लगातार घोषणाएं कर रहे हैं । वे ऐसी घोषणाएं कर रहे हैं जो चुनाव तक शुरू ही नहीं होंगे और शुरू हो गई तो पूरी नहीं हो पाएंगी और चुनाव के बाद कुछ नहीं मिलेगा । मैं तो महिलाओं से कहता हूं कि वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहें कि हमें 1 साल का पैसा एडवांस दे दो तब हम आप पर भरोसा करेंगे ।

यह भी पढ़ें :  लाड़ली बहना योजना : मध्यप्रदेश में महिलाओं को हर माह मिलेंगे 1000 रूपए ऐसे करना होगा आवेदन

क्या हैं लाड़ली बहना योजना

आपको बता दें की मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है। उन्होंने प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाड़ली बहना योजना शुरू करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि अब मध्यप्रदेश की सभी महिलाओं को एक हजार रुपए और हर साल के 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। सीएम ने बताया कि लाड़ली बहना योजना का लाभ प्रदेश की उन्ही महिलाओं को मिलेगा जिनकी सालाना इनकम 2 लाख 50 हजार रुपए से कम है।

यह भी पढ़ें : Sarkari Job MP: मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर MPPSC सहित कुल 6461 पदों पर निकली हैं भर्ती

 

Article By Aditya

follow me on Facebook

Exit mobile version