25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

तोते की गुमशुदगी का लगा इस्तेहार बताने वाले को मिलेंगे 1000

अभी तक आपने इंसानों के गुम होने पर उनके पोस्टर लगे देखे होंगे और बकायदा खोजने वाले को ईनाम भी इन पोस्टर पर लिखा होता है लेकिन दमोह शहर में एक तोता के गुम होने के पोस्टर लगे हैं साथ ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

अभी तक आपने इंसानों के गुम होने पर उनके पोस्टर लगे देखे होंगे और बकायदा खोजने वाले को ईनाम भी इन पोस्टर पर लिखा होता है लेकिन दमोह शहर में एक तोता के गुम होने के पोस्टर लगे हैं साथ ही तोता को पालने वाले परिवार के सदस्य ऑटो में एनाउंसमेंट करते और पोस्टर बांटते लोगों से पता लगाने की मिन्नते करते हुए देखे जा रहे हैं इतना ही नहीं खोजने वाले को बकायदा 1000 रुपए का इनाम देने की बात भी कही गई है इंसानों का एक पक्षी से इस कदर प्यार को लोग अजब प्रेम की गजब कहानी के रूप मे देख रहे हैं जो इस समय शहर में चर्चाओं का विषय है और लोग तोता खोजने के लिए पेड़ो की ओर टकटकी लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : स्कूल में मिली आपत्तिजनक चीजें फादर के खिलाफ अपराध दर्ज

तोते की गुमशुदगी का लगा इस्तेहार बताने वाले को मिलेंगे 1000
Photo : Social Media

आपको बता दें दमोह की शक्ति नगर कालोनी निवासी पुष्पा खरे के घर में एक तोता पला था जिसे परिवार के लोग अपने घर के सदस्य की तरह रखते थे और पूरा दिन तोता परिवार के लोगों के बीच रहता था 23 मार्च को अचानक तोता कहीं खो गया और काफी तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा इसके बाद पुष्पा खरे के द्वारा शहर में पोस्टर लगवाए जिसमे लिखा की मेरा तोता 23 मार्च गुरुवार को उड़ गया है। आपने इसे किसी के घर पर या पेड़ पर देखा हो जो कि मिठ्ठू पुच्चू, बेटू बोलता है। जो भी व्यक्ति इसकी जानकारी देगा उसे 1000 रुपए और जिसके घर पर होगा उसे भी 1000 रुपए का इनाम दिया जायेगा ।\

यह भी पढ़ें

Artical by आदित्य 

follow me on facebook 

error: NWSERVICES Content is protected !!