मध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
खुली पड़ी नाली दे रही दस्तक बड़े हादसे का
जिला मुख्यालय से करीबन 7 किलोमीटर की दूरी पर जिले की सजवानी ग्राम में प्रथम सी एम राइज स्कूल शुरू की गई थी सजवानी से बड़वानी होकर यह रास्ता सेंधवा को सीधे जोड़ता है इस रोड पर ट्रैफिक भी रहता है। सजवानी के इस सी एम राइज स्कूल के समीप ही गन्दी पानी का नाला बहता है जिसके चारों ओर कोई भी सेफ्टी वाल नही होने से छोटे बच्चों व ऐसी नाली के पास रह रहे जनसमुदाय को भी इस नाली में गिरने का भय बना रहता है व बड़ी दुर्घटना का अंदेशा हमेशा बना रहता है।रहवासियों ने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया । पर बताया कि कई बार ग्राम के सरपंच को बताया फिर भी इस समस्या का कोई निदान नही किया है । ग्राम के लोगो का कहना जिला कलेक्टर महोदय , प्रशासन इस समस्या को निराकरण शीघ्र करेगे।
Article By Hemant Nagjhiriya