25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

सिंहपुर रेल हादसा : संपर्क क्रांति ट्रेन में फसे यात्रियों के साथ में हुआ कुछ ऐसा कि यात्रियों ने कहा लोग हों तो पाली जैसे

उमरिया  – कटनी बिलासपुर रेल्वे लाईन मे शहडोल के पास पडने वाले रेल्वे स्टेशन सिंहपुर रेल्वे स्टेशन मे माल गाड़ियों के आपस मे टकराने के कारण प्रातः 7 बजे से कटनी बिलासपुर रेलमार्ग अवरूद्ध हो गया। इस मार्ग मे चलने ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

उमरिया  – कटनी बिलासपुर रेल्वे लाईन मे शहडोल के पास पडने वाले रेल्वे स्टेशन सिंहपुर रेल्वे स्टेशन मे माल गाड़ियों के आपस मे टकराने के कारण प्रातः 7 बजे से कटनी बिलासपुर रेलमार्ग अवरूद्ध हो गया। इस मार्ग मे चलने वाली यात्री रेल गाड़ियों  को या तो रद्द कर दिया गया है या निकटतम रेल्वे स्टेशन मे ठहराव किया गया है। संपर्क क्रांति जो हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग तक जाती है को मालागाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उमरिया जिले के पाली रेल्वे स्टेशन मे ठहराव दिया गया। पाली छोटा कस्बां है। मां विरासिनी का पाली मे प्रसिद्ध मंदिर है। ट्रेन के ठहराव के दौरान जब मां विरासनी देवी मंदिर के सेवा समिति के सदस्यों द्वारा रेल्वे स्टेषन मे यात्रियों के संख्या के अनुरूप भोजन , चाय, नास्ता पानी , छोटे बच्चो के लिए दूध , बिस्किट आदि की व्यवस्था नही होना पाया तो समिति के सदस्यों ने यह जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली।

यह भी पढ़ें : रेल हादसे के बाद दर्जनों गाड़ियाँ हुई रद्द,कुछ के बदले गए मार्ग फटाफट चेक कर लें जानकरी

 मां विरासिनी देवी सेवा समिति के सदस्यों ने जहां छोटे बच्चों के लिए दूध, पानी,बिस्किट, मौसम के अनुकूल खीरा, ककड़ी आदि की व्यवस्था निःशुल्क रूप से उपलब्ध कराई वहीं बड़े लोगो के लिए नास्ता, भोजन , पानी आदि की व्यवस्था स्टेशन मे ही लंगर लगाकर की। सेवादारों द्वारा की जा रही निःशुल्क व्यवस्था से यात्री अत्यंत प्रसन्न थे। उनका कहना था कि मुसीबत की घड़ी मे सेवादारों द्वारा घर जैसी सुविधाएं देकर हम सबको परेशानी से बचाया है। हम सब यात्री सेवादारों के इस पुण्य कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते है।

यह भी पढ़ें : सिंहपुर रेल हादसा : यात्री ट्रेनों में फंसे यात्रियों के लिए रेलवे ने किया ये बड़ा बदलाव जानिए और कौन  यात्री ट्रेनें हुई हैं रद्द

 संपर्क क्रांति ट्रेन मे हजरत निजामुद्दीन से रायपुर जा रही शिल्पी ने बताया कि मां विरासिनी सेवा समिति के सदस्यों ने यात्रियो को असुविधा से बचाने तथा इस भीषण गर्मी मे भोजन, नास्ते एवं पानी की व्यवस्था करके जो उपकार किया है , उसकी हम सभी यात्री सराहना करते है।

यह भी पढ़ें : अतीक असरफ हत्याकांड के मामले में एमपी के इस शहर से हुई गिरफ्तारी जानिए क्या है पूरा मामला

फैज़ मोहम्मद 

 

error: NWSERVICES Content is protected !!