25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

उमरिया जिले से प्रयागराज पहुँची नाबालिग को ढूढ़ लाई चंदिया पुलिस

पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को धारा 363 प्रकरण मेंअपृहता एवं गुमइंसान की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालन में उमरिया पुलिस द्वारा दिनांक 28.04.2023 को 363 के प्रकरण में दस्तयावी की ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को धारा 363 प्रकरण मेंअपृहता एवं गुमइंसान की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालन में उमरिया पुलिस द्वारा दिनांक 28.04.2023 को 363 के प्रकरण में दस्तयावी की कार्यवाही गई है।

दिनांक 25.04.23 को फरियादी द्वारा थाना चंदिया में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 23.04.23 को उसकी नाबालिग लडकी घर से पडोसी के यहां जा रही हूँ कहकर निकली थी अभी तक घर वापिस नही आई है एवं पड़ोसी द्वारा बताया गया कि मेरी लड़की उसके घर नही आई है, अपनी लड़की को आसपास की जगहो व नाते-रिश्तेदारो में पता- तलाश किया लेकिन कोई पता नही चला, शक है कि कोई बहला फुसलाकर भगा ले गया है।

फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना चंदिया में अप क्रमांक 115 / 23 धारा 363 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना चंदिया पुलिस द्वारा अपृहता की पता तलाश हेतु काफी प्रयास किये गये, आस-पास पूछताछ की गई, मुखबिर मामूर किये गये, साक्ष्यों के आधार पर विवेटना टीम को अपृहता के प्रयागराज (उ.प्र.) में होने की जानकारी प्राप्त हुआ, पुलिस की मेहनत व लगनशीलता के परिणामस्वरूप दिनांक 28.04.23 को नाबालिग गुमशुदा को प्रयागराज (उ.प्र.) से दस्तयाब कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया।

उपरोक्त दस्तयाबी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक उमरिया के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया के निर्देशन में निरी. अरूणा द्विवेदी थाना प्रभारी चंदिया, सउनि अशोक ठाकुर, प्र. आर. आशीष दुबे एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।

error: NWSERVICES Content is protected !!