केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय सम्मेलन श्री राम मांगलिक भवन पोलायकला में सम्पन्न - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय सम्मेलन श्री राम मांगलिक भवन पोलायकला में सम्पन्न

Editor

whatsapp

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही दोनों दलों के द्वारा घोषणाओं का पिटारा लेकर के जनता को लुभाने की कोशिश की जा रही है । संघ के गढ़ माने जाने वाले पोलायकला नगर पर दोनों ही दलों की निगाहें टिकी हुई है। और धरातल पर भाजपा और कांग्रेस में चुनावी रण देखने को मिल रहा हैै। कुछ दिन पहले जहा कांग्रेस ने ब्लाक स्तर की बैठक करके अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की वही पर भाजपा भी अपनी चुनावी तैयारियों में पीछे नहीं हैंं। वैसे तो पोलायकलां संघ का गढ़ माना जाता है। परंतु 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने संघ के इस अभूतपूर्व गढ़ को भेदने में कामयाब हो गई थी।

केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय सम्मेलन श्री राम मांगलिक भवन पोलायकला में सम्पन्न
Source : Social Media

यह भी पढ़ें : रोड एक्सीडेंट में युवक की मौके पर मौत

परंतु भाजपा अपने संघ के मजबूत गढ़ को फिर से हासिल करने में लगी हुई है। जिसके लिए विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा सम्मेलन के माध्यम से अपनी ताकत पोलायकला में दिखाने की कोशिश की गई। भाजपा के द्वारा आज जिला स्तरीय संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर श्रीराम मांगलिक भवन पोलायकला में आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ निगम मंडल के अध्यक्ष सावन सोनगर पूर्व अध्यक्ष सुरेश आर्य पूर्व विधायक गिरीराज मंडलोई बाबुलाल वर्मा अरूण भीमावद सांसद महेंद्र सोलंकी जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुनील देथल घनश्याम चन्द्रवशी जिला पंचायत सदस्य नवीन शिंदे मुरारीलाल वर्मा राकेश वर्मा अशोक कविश्वर ऊषा पालीवाल वीणा महेश्वरी लखन चन्द्रवशी सम्मिलित हुए सभी अतिथियों ने भारत माता, श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिला पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कैलाश मोदी व कार्यकर्ता के द्वारा सभी अतिथियों को पार्टी का दुपट्टा डाल स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें : भाजपा पार्षद और सांसद प्रतिनिधि का 2 पन्ने के सुसाइड नोट में नाम लिख सेल्समैन लटक गया फंदे में

इस दौरान सभी वक्ताओं के द्वारा मंच से पार्टी के द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि आप लोगों को प्रत्येक मतदाता के घर 51 बार जा करके उसे केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना की जानकारी देकर उसकी सेल्फी ले करके वीडियो बनाकर भाजपा के पक्ष में अपना मतदान करने के लिए उसे प्रेरित करना है तभी हम कालापीपल आकांक्षी विधानसभा को आदर्श विधानसभा बना सकेंगे संचालन मंडल अध्यक्ष जीवन सिंह ने किया

यह भी पढ़ें : घर जाने की नही मिली छुट्टी SDM ने दे दिया स्तीफा

कार्यकर्ताओं को दिलाया संकल्प 2018 गलती की उसे नहीं दोहराएं

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि अगर किसी कार्यकर्ता के द्वारा पार्टी के खिलाफ कार्य किया तो इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा। क्योंकि उम्मीदवार विशेष नहीं रहता है पार्टी विशेष रहती है ।और पार्टी का चुनाव चिन्ह कार्यकर्ता के लिए विशेष होना चाहिए हमारा उम्मीदवार कमल का फूल है । ना कि व्यक्ति विशेष क्योंकि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है। अगर वहां रीड की हड्डी ही पार्टी के विरुद्ध काम करेगी तो कहीं ना कहीं इसका खामियाजा पार्टी के साथ-साथ कार्यकर्ता को भी भुगतना होगा। इसलिए हमने जो 2018 में गलती की है। उस गलती को दोहराना नहीं है।

यह भी पढ़ें : पीते पीते खत्म हो गई शराब दोबारा नही मगाने पर दोस्त को ही उतार दिया मौत के घाट

कालापीपल विधानसभा से 25 हजार से अधिक मतों से हराकर कुणाल चौधरी को भेजेंगे घर

भाजपा के कालापीपल विधानसभा के सभी मोर्चा मंडल अध्यक्ष पन्ना प्रमुख बूथ विस्तारक के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि कालापीपल विधानसभा में इस बार फिर भाजपा का विधायक बनेगा और पूर्व विधायक बाबूलाल वर्मा की हार का बदला लिया जाएगा पार्टी पूरी एकजुटता के साथ में चुनावी मैदान में उतर चुकी है। इस दौरान शाजापुर के पूर्व विधायक अरुण भीमावद के बोल बिगड़ गए और कार्यकर्ताओं के समाने उन्होंने मंच से कुणाल चौधरी को चैलेंज देते हुए कहा कि कुणाल चौधरी चाहे कितनी भी ताकत लगा ले इस बार 2023 के कालापीपल विधानसभा चुनाव में विधायक कुणाल चौधरी को उसके घर भेज दिया जाएगा कालापीपल विधानसभा जीतना हमारा उद्देश्य है। उसी लक्ष्य को साथ ले करके कार्यकर्ता चले जाते

यह भी पढ़ें : प्रधान आरक्षक,एसआई और टीआई बनाने का लगा रखे थे अलग अलग रेट ऐसे हुए खुलासा

आज संयुक्त मोर्चे का सम्मेलन रखा गया था जिसमें कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ में कालापीपल विधानसभा जीतने का संकल्प दिलाया साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को ले करके 51 बार हितग्राहि के घर पहुंच कर सेल्फी लेकर विडियो बना कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करे।

सुरेश आर्य
काला पीपल विधानसभा प्रभारी पूर्व निगम मंडल अध्यक्ष

यह भी पढ़ें : उड़ीसा से अवैध गांजे की खेप लेकर कटनी जिले के 3 आरोपी उतरे थे चंदिया स्टेशन चढ़ गए पुलिस के हत्थे

संवाददाता- मुकेश शर्मा 

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।

मध्यप्रदेश समाचार