चुनावी साल में भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कर्मचारियों के लिए तोहफों का पिटारा खोल दिया है। सीएम शिवराज लगातार कर्मचारियों के हित में फैसले ले रहे हैं. कुछ दिन पहले जहां पंचायत कर्मियों और आंगनवाड़ी सेविका-सहायिकाओं को कई सौगातें दी गई थीं, वहीं अब आज यानी 4 जुलाई को संविदा कर्मियों को भी सौगातें दी जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें : दबंगों ने किया प्राणघातक हमला पुलिस ने दर्ज कर दी सामान्य मारपीट की रिपोर्ट मामला पहुँचा एसपी तक
दरअसल, आज 4 जुलाई को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में संविदा कर्मचारियों की महापंचायत होगी. जिसमें प्रदेश भर से विभिन्न विभागों के संविदा कर्मी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के जरिए सीएम शिवराज सिंह चौहान उन्हें तोहफा दे सकते हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों राज्य के संविदा कर्मियों ने नियमितीकरण समेत कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. तब सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया था.
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : जनपद सीईओ रिश्वत लेते रंगेहाथ हुए गिरफ्तार
बता दें कि प्रदेश में बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जो नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं. सिर्फ एनएचएम में स्वास्थ्य विभाग में 32000 कर्मचारी हैं. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह भदौरिया ने सभी संविदा कर्मचारियों से महा पंचायत में शामिल होने का आह्वान किया है. निमंत्रण पत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि आज मध्य प्रदेश के प्रिय और यशस्वी मुख्यमंत्री को अनुबंध मुक्त करने का निर्णय लेने का समय आ गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की आज 4 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में महापंचायत रखी गई है।
यह भी पढ़ें : सुहागरात के दूसरे दिन भाग गई लुटेरी दुल्हन
यह भी पढ़ें : Guru Purnima 2023 Upay : गुरु पूर्णिमा के शुभ दिन में शाम तक कर लें ये जरुरी काम वर्ष आने वाले समय में रहेंगे मालामाल
