25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

उमरिया जिले में 19वें कलेक्टर के रूप में नवागत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने किया पदभार ग्रहण

राज्य शासन द्वारा नियुक्त नवागत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने उमरिया जिले में 19वें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होेने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओ को पात्र व्याक्तियों तक पहुंचाना , योजनाओ का प्रभावी क्रियान्वयन ...

Photo of author

आदित्य

उमरिया जिले में 19वें कलेक्टर के रूप में नवागत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने किया पदभार ग्रहण

राज्य शासन द्वारा नियुक्त नवागत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने उमरिया जिले में 19वें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होेने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओ को पात्र व्याक्तियों तक पहुंचाना , योजनाओ का प्रभावी क्रियान्वयन करना प्राथमिकता होगी। आपने कहा कि जिले मे विकास की संभावनाओं को खोजकर बेहतर विकल्प के माध्यम से विकास को गति प्रदान की जाएगी।

 श्री जैन 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। आपने सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक की शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात वर्ष 1994 में भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के माध्यम से सेन्ट्रल सीपीडब्यूडी विभाग मे सेवाएं दी है। इसके पश्चात आपका चयन वर्ष 1996 में राज्य प्रशासनिक सेवा मे डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ । इसके पूर्व आप संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग भोपाल के पद पर राज्य भवन में, स्वास्थ्य  विभाग में तथा उमरिया जिले में पदस्थापना के पूर्व सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव कार्मिक के पद पर पदस्थ रहे है।

नवागत कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया

उमरिया जिले में 19वें कलेक्टर के रूप में नवागत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने किया पदभार ग्रहण
Umaria News

नवागत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने उमरिया जिले में कार्य भार ग्रहण करने के पश्चात विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया । उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्त होने की ओर है ।इसको दृष्टिगत रखते हुए सभी विभाग प्रमुख अधिकारी विभागीय योजनाओं के वार्षिक लक्ष्य, उनकी पूर्ति तथा जिन योजनाओ के लक्ष्य प्राप्ति करने में समस्या आ रही हो उसकी जानकारी के साथ आगामी बैठक में आएं।

 इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम टी आर नाग, कमलेश पुरी, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, हरनीत कौर कलसी, अंबिकेश प्रताप सिंह सहित विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

नवागत कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर मे लगने वाले विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण

उमरिया जिले में 19वें कलेक्टर के रूप में नवागत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने किया पदभार ग्रहण
Umaria News

नवागत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर मे लगने वाले विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं उनके स्टाफ को समय पर कार्यालय मे उपस्थित रहने, दैनिक कार्य का नियमित रूप से निपटान करने तथा कार्यालयों मे साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। 

 निरीक्षण के दौरान एनआईसी केन्द्र उमरिया, एसडीएम कार्यालय, आवक जावक शाखा, कोषालय, निर्वाचन, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, आबकारी विभाग, जनसंपर्क विभाग, खाद्य विभाग, नकल शाखा, भू अभिलेख आदि का निरीक्षण किया ।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम टी आर नाग, कमलेश पुरी, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, हरनीत कौर कलसी, अंबिकेश प्रताप सिंह सहित विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।

error: NWSERVICES Content is protected !!