सड़क दुर्घटना में घायल ASI लड़ रहा था जिंदगी और मौत के बीच जंग फरिस्ता बन पहुँचे ADGP डीसी सागर
पुलिस अधिकारी ने पेश की मानवता: रात को जंगल में गभीर अवस्था मे लहूलुहान पड़े ASI को खुद के गाड़ी में समय रहते अस्पताल पहुचा बचाई पुलिसकर्मी की जान...
शहडोल । मध्य प्रदेश की शहडोल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल, देर रात जंगल मे घायल से लगे नेशनल हाइवे पर लहू लुहान गंभीर अवस्था मे एक व्यक्ति पड़ा था,इस दौरान वंहा से गुजर रहे शहडोल पुलिस जोन ADGP डीसी सागर ने उस घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी से शहड़ोल जिला चिकित्सालय लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया।
दरअसल सड़क के किनारे घायल अवस्था मे पड़ा वह व्यक्ति कोई और नही बल्कि पुलिस विभाग का एक ASI था ,जो किन्ही कारणों से गंभीर अवस्था मे जंगल मे सडक के किनारे पड़ा था, खाकी के इस सराहनीय कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है।
देर रात एडीजीपी शहडोल ज़ोन डी.सी.सागर अपने ऑफिस कमाण्डो के साथ ग्राम भ्रमण से शहडोल लौट रहे थे, इस दौरान उमारिया जिले के घुनघुटी जंगल के नेशनल हाईवे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ दिखा, जिसे देखकर तत्काल वाहन रोकने के निर्देश दिए, घायल की पहचान एडीजीपी के साथ चल रहे पुलिस जवानों द्वारा सहायक उपनिरीक्षक लालमणि सिंह शहडोल के रूप में की एडीजीपी ने अपनी टीम के साथ घायल एएसआई को सावधानी पूर्वक उठाकर पुलिस वाहन से तत्काल जिला चिकित्सालय शहडोल पहुंचाया, साथ ही स्वयं भी अस्पताल पहुंचे और घायल की समुचित चिकित्सा प्रारंभ करवाई।
घटना की सूचना पर पहुँचे घायल के परिजनों को भी हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया, खाकी के इस सराहनीय कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है।