गृह विभाग मध्य प्रदेश शासन के द्वारा प्रदेश में पांच आईपीएस के तबादलों की सूची जारी की गई है। 1993 बैच की आईपीएस सोनाली मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संचालक मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी का प्रभार दिया गया है।
वही सिवनी पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल भेज दिया गया। इंदौर देहात पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार को पुलिस अधीक्षक सिवनी का प्रभार दिया गया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक PTS जिला इंदौर को देहात इंदौर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।