RTO Singrauli की बड़ी कार्यवाही 10 School Bus को किया जप्त 2 पर ठोका जुर्माना
- कलेक्टर के निर्देशन में बिना मापदण्ड के स्कूल में संचालित बसो पर की गई बड़ी कार्यवाही
- 10 बसो को किया जप्त दो बसो पर लगया गया 6 हजार का जुर्माना
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार स्कूलो में संचालित सभी बसो में निर्धारित किये गये मापदण्ड के अनुसार संचालित किया जाना है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देशन मे जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर के द्वारा आज स्कूलो में संचालित बसो का विशेष अभियान चलाकर जॉच की कार्यवाही की गई। जिसमें 10 बसो में निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप पेपर नही मिले जिन्हे जंप्त किया गया। वही दो बसो पर 6 हजार की चालानी कार्यवाही की गई।
कलेक्टर के द्वारा स्कूलों में लगी हुई बसो के आपरेटरो सहित सभी विद्यालयों के प्राचार्यो को इस आशय के निर्देश दिये गये है कि शासन द्वारा निर्धारित किये गये मापदण्ड के अनुसार ही बसो का संचालन कराया जाये।
यदि जॉच के दौरान मापदण्ड अनुरूप बसो को संचालन नही पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये गये है कि निरंतर अभियान चलाकर स्कूलो में संचालित बसो की जॉच कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। चेकिंग के दौरान जिला परिवहन अधिकारी सहित ओम तिवारी सहित अन्य अमला उपस्थित रहा।
धर्मेन्द्र सिंगरौली