Shorts Videos WebStories search

10 माह बाद गोगपा नेता राधेश्याम काकोड़‍िया की हुई जमानत समर्थकों ने लिखा जेल का ताला टूट गया ककोडिया……

Editor

10 माह बाद गोगपा नेता राधेश्याम काकोड़‍िया की हुई जमानत समर्थकों ने लिखा जेल का ताला टूट गया ककोडिया……
whatsapp

जिला मुख्यालय उमरिया में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प पूरे देश भर में सुर्खियां बटोरी थी उमरिया जिला पूरे देश भर में चर्चा में बना रहा.27 सितम्बर 2023 रानी दुर्गावती चौराहा उमरिया में हुए इस  घटनाक्रम ने पूरे जिले वासियों को स्तब्ध करके रख दिया था.

यह भी पढ़ें : Vedio : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओ और पुलिस के बीच हुईं झड़प

जिला मुख्यालय उमरिया में हुए इस झड़प के बाद दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी घायल हुए थे.कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो आज भी उसे झड़प का दंस झेल रहे हैं और पूरी तरीके से स्वस्थ नहीं हो पाए हैं. झड़प में एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया, रामकृष्ण साहू, मंजू शर्मा थाना प्रभारी चंदिया, अमर बहादुर सिंह सिविल चौकी प्रभारी, एसआई सत्यदेव यादव सहित करीब डेढ दर्जन अधिकारी-कर्मचारी घायल हो गए थे.उक्त झड़प मामले में कई दर्जन आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचे थे.उन्हें में से एक नाम था राधेश्याम कड़िया का.जिस नाम में विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भी काफी सुर्खियां तब बटोरी थी जब सूबे की पूर्व जनजातीय  कार्य मंत्री मीना सिंह के खिलाफ मानपुर विधानसभा से जेल के अंदर से ही ताल ठोक दी थी. हालांकि चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को उनकी उम्मीद के अनुसार मत प्राप्त नहीं हुए थे.

यह भी पढ़ें : इन 37 लोगो पर हुई FIR दर्ज पुलिस सहित अन्य ये 22 लोग हुए घायल देखिए सूची

जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 10 माह तक उमरिया जेल में कैद राधेश्याम काकोड़‍िया की जमानत आज 30 जुलाई की देर शाम हो गई है. राधेश्याम काकोड़‍िया की जमानत के बाद समर्थकों में एक ओर जहां उत्साह का माहौल है वही सशर्त मिली जमानत के बाद उनके द्वारा सोशल मीडिया में पोस्ट किये जा रहे बैनर पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं.समर्थकों ने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है-

यह भी पढ़ें : उमरिया में पुलिस और गोंगपा कार्यकर्ताओं की झड़प मामले में राधेश्याम ककोडिया सहित 37 आरोपी हुए गिरफ्तार हुए चौकाने वाले खुलासे

जेल का ताला टूट गया,काकोड़िया भैया छूट गया…!!

मुझे गर्व है कि उन्होंने तानाशाही के खिलाफ आवाज बुलंद किया और झुकने के बजाय 10 माह जेल में काटना स्वीकार किया। 

राधेश्याम काकोड़िया को परेशान कर सकतें हैं, पराजित नहीं।

https://x.com/jiya_pandram/status/1818320331922153646?t=YDg_CR6cAaMzmX65sJwBBQ&s=19

यह भी पढ़ें : MP Election VidhanSabha 2023 : UP बिहार की तर्ज पर MP के उमरिया में जेल से चुनाव लड़ने की तैयारी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

10 माह बाद गोगपा नेता राधेश्याम काकोड़‍िया की हुई जमानत समर्थकों ने लिखा जेल का ताला टूट गया ककोडिया……
10 माह बाद गोगपा नेता राधेश्याम काकोड़‍िया की हुई जमानत समर्थकों ने लिखा जेल का ताला टूट गया ककोडिया……

उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!