मौसम केंद्र भोपाल के द्वारा 2 जुलाई को उमरिया जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया था उसके बाद 3 जुलाई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गयाथा.बीते 48 घण्टे से उमरिया में बारिश का कहर जारी है.लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. वही अनुपपुर और शहडोल जिले के पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के काराम जोहिला डैम का जलस्तर बढ़ चुका है, 2 गेट खोलकर जलस्तर सामान्य किया जा रहा है।
उमरिया जिले में बारिश का कहर देखिए जिले की 5 तस्वीरें
1: बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व क्षेत्र के पतौर रेंज अंतर्गत आने वाले स्टेट हाइवे में पनपथा से ताला और पतौर से मानपुर में कई पेड़ गिर जाने से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पतौर फारेस्ट टीम सुबह रेस्क्यू में जुटी है।
2 : मानपुर – व्योहारी मार्ग पर स्थित भड़ारी नदी में दो वर्ष पूर्व MPRDC का बनाया पुल क्षतिग्रस्त होने से दो दर्जन गांवो का आवागमन बंद हो गया है।
3 : करकेली ब्लाक की कई गांव जलमग्न हो चुके हैं। बेहतर जल निकासी व्यवस्था न होने से जनजीवन अस्त व्यस्त है।
4 : वही अनुपपुर और शहडोल जिले के पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के काराम जोहिला डैम का जलस्तर बढ़ चुका है, 2 गेट खोलकर जलस्तर सामान्य किया जा रहा है।सुरक्षा की दृष्टि से गेट के पास प्रबंधन के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है
5 : बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के पनपथा में पेड़ गिरने से बिजली पोल धराशाही हो गया है। विद्युत व्यवस्था चौपट हो गई है.