मध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
निवाड़ी में पैर फिसलने से कुँए में गिरा युवक हुई मौत
एसडीआरएफ टीम की मदद से युवक का शव निकाला बाहर ।
पूरा मामला निवाड़ी ज़िले के ककावनी गाँव का है जहां एक 27 वर्षीय युवक की कुँए में गिरने से मौत हो गई । परिजनों ने बताया कि क़रीब शाम 5 बजे मृतक रूपेन्द्र खेत से पशुओं को भगा रहा था कि अचानक पैर फिसलने से वह कुएँ में जा गिरा और उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई.
निवाड़ी में पैर फिसलने से कुँए में गिरा युवक हुई मौत
घटना की सूचना तुरंत लुहरगुआ चौकी प्रभारी को दी गई , पुलिस टीम तुरंत मौक़े पर पहुँची और एसडीआरएफ टीम को मदद के लिए बुलाया । एसडीआरएफ जवानों की टीम मौक़े पर रवाना हुई , टीम द्वारा घटना स्थल पर जाकर काटा रस्सा एवं अन्य आपदा उपकरणों की सहायता से युवक के शव को कुँए से बाहर निकाला गया । पुलिस ने युवक के शव को परिजनों के सपूर्द किया ।