नौरोजाबाद के ये 6 वॉलिंटियर्स कर चुके हैं हजारो साँप का रेस्क्यू नोट कर लीजिए नम्बर DFO ने कहा ऐसे लोगों को करेंगे प्रशिक्षित
मानसून के दस्तक के साथ ही उमरिया जिले में स्नेक बाइटिंग की घटनाएं बढ़ जाती हैं। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि हमारे देश के 20% सर्प ही जहरीले होते हैं बाकी 80% सांपों का जहर इंसान की मौत का कारण नहीं बनता है। सांप को देखते ही लोग उसे भगाने का प्रयास न कर उसे अधिकतर मौके पर मारने का प्रयास किया जाता है।सांप एक जहरीला जीव है इसलिए सांप से डरना तो लाजमी है। लेकिन थोड़ी सी समझदारी दिखाने पर हम उनके जीवन को भी बचा सकते हैं।
प्रकृति के भोजन चक्र का अहम् हिस्सा है सर्प
आपको पता ही होगा कि सांप पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए प्रकृति के भोजन चक्र का एक बहुत ही अहम हिस्सा है। इन सांपों को जीवन दान देने का काम उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर में कुछ युवा वॉलिंटियर्स कई सालों से कररहे हैं। और अब तक इन युवाओं के द्वारा हजारों की संख्या में सांपों का रेक्यू करके उन्हें सुरक्षित स्थानों में छोड़ा गया है।
खुद ईजाद किए गए उपकरणों से करते हैं रेस्क्यू
नौरोजाबाद नगर में युवाओं की यह टीम स्नेक कैचिंग का काम करती है। फोन पर मिली सूचना के आधार पर तत्काल के टीम लोकेशन के हिसाब से घटनास्थल पर पहुंच जाती है। हालांकि इस स्नेक कैचिंग टीम को अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया है लेकिन आपको बता दें कि यह टीम जिन उपकरणों का उपयोग इसने कैचिंग के लिए करती है यह सभी उपकरण इनके द्वारा खुद ईजाद किए गए हैं। अपने ही हाथों से बनाए गए उपकरणों पर इस टीम को बड़ा भरोसा है। आधा दर्जन युवाओं की इस टीम ने नौरोजाबाद क्षेत्र में अब तक हजारों से भी ज्यादा संख्या में सांपों का रेस्क्यू किया है।
पेड़ में चढ़ा था अजगर देखिए कैसे हुआ रेस्क्यू pic.twitter.com/X3ozhA4NSO
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) August 6, 2024
सूचना मिलते ही एक्टिव हो जाती है टीम
इस टीम में मौजूद सभी 6 युवा कोई कमर्चारी है तो कोई पेशे से व्यवसायी है लेकिन अपने काम के साथ साथ सांपों का रेस्क्यू करना उनकी पहली प्राथमिकता रहती है।इस टीम के अगर सदस्यों की बात करें तो इस टीम के फरीद अहमद जिन्होंने अब तक खुद के कला कौशल से कई स्नेक कैचिंग इंस्ट्रूमेंट तैयार किए हैं। समाज सेवा का ऐसा जुनून की इस टीम के सीनियर मेंबर रईस मिर्जा उर्फ भल्लू भाईजान की खुद की पीपल चौक नौरोजाबाद में दुकान है लेकिन जब भी कोई सूचना इन्हें मिलती है ये तत्काल टीम के साथ संबंधित व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान करने और उसे सांप को जीवन दान देने के लिए निकल पड़ते हैं।
आप भी कर सकते हैं संम्पर्क
बरसात के इस मौसम में यदि आपके घर में या पड़ोस के घर में या आसपास कोई ऐसा सांप दिखे जाए जो मानव जीवन के लिए असुरक्षा का कारण बन रहा हो आप तत्काल इस टीम के किसी भी मेंबर को लोकेशन बताकर सूचना दे सकते हैं।
आपकी जागरूकता देगी सापों को जीवनदान
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची एक के तहत सांपों को संरक्षण प्रदान किया गया है। लेकिन सांपों की सुरक्षा आपकी जागरूकता पर निर्भर करती है। इसलिए जागरूक बनिए और कभी भी सांपों को मारने की बजाय उनका रेस्क्यू करवा कर सुरक्षित स्थान में छोड़ने के लिए इन नंबरों को सेव कर लीजिए।
जिले कैसे वॉलिंटियर्स को है ट्रेनिंग की आवश्यकता
वन विभाग के काम को आगे बढ़ाने में मदद करने वाले ऐसे तमाम वॉलिंटियर्स नौरोजाबाद सहित जिले के तमाम हिस्सों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.अगर इन वॉलिंटियर्स को वन विभाग के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाए और इन्हें कुशल इंस्ट्रूमेंटऔर सुरक्षा के उपकरण दिए जाएं तो ये वॉलिंटियर्स अपने काम को और भी अच्छे तरीके से कर पाएंगे.
करवाई जाएगी ट्रेनिंग : DFO उमरिया
डीएफओ उमरिया विवेक सिंह का कहना है कि यह जानकारी आपके द्वारा संज्ञान में लाई गई है.निश्चित रूप से ऐसे तमाम वॉलिंटियर्स सर्पों के जीवन को बचा करके एक बड़ा काम कर रहे हैं.हम कोशिश करेंगे कि जिले के ऐसे तमाम वॉलिंटियर्स की सूची बना करके उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए और उन्हें सुरक्षा के उपकरण सहित इन्हें स्नैक कैचिंग के अच्छे इंस्ट्रूमेंट प्रदान किए जाएं.
यह भी पढ़ें : कलेक्टर उमरिया के नाम पर साइबर ठगों ने मांगे पैसे जिला जनसंपर्क अधिकारी ने जारी किया अलर्ट