मध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
नर्मदा नदी में मिले 2 मृत मगरमच्छ PM रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
नर्मदा नदी में 2 मृतक मगरमच्छ मिले है । फारेस्ट टीम ने रेस्क्यू कर शव नदी से बाहर निकाला एव पोस्टमार्टम कर शव का अंतिम संस्कार किया । आपको बता दें कि एक दिन पूर्व ही एक राहगीर ने नर्मदा पुल के ऊपर से नर्मदा नदी में मगरमच्छ तैरते हुए वीडियो बनाया था जिसका वीडियो वायरल हुआ था।
हरदा जिले के हंडिया में फारेस्ट विभाग को सूचना दी कि नर्मदा नदी में मगरमच्छ दिखाई दिया है । फारेस्ट टीम मौके पर पहुँची। तब मगरमच्छ दिखाई नही दिए लेकिस सर्चिंग जारी रही । सर्चिंग के दौरान ग्राम करणपूरा के पास आज 2 मृत मगरमच्छ दिखाई दिए। जिनका रेस्क्यू कर शव नदी से बाहर निकाला एव पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों का अंतिम संस्कार हंडिया वन विभाग मे किया गया । मगरमच्छों की मृत्यु का खुलासा PM रिपोर्ट के आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा ।