06 ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने ऑनलाईन आवेदन 26 अगस्त तक आमंत्रित
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की 06 दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए इच्छुक समितियां एवं समूहों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र 26 अगस्त तक ऑनलाइन प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री भारत सिंह जमरे ने बताया कि खरगोन अनुभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत दसंगा, महेश्वर अनुभाग के अंतर्गत सिटोका, महोद में, बडवाह अनुभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिंजलवाड़ा, फनगांव, टेमला में नवीन उचित मूल्य दुकान खोली जाना है। इन ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए 26 अगस्त ऑनलाइन आवेदन वेबसाईट WWW.rationmitra.nic.in पर किये जा सकते हैं।
उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए मप्र सहकारी सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्व सहायता समूह एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति पात्रता रखती है। इन पंचायतों में उचित मूल्य दुकान खोलने के इच्छुक पात्र समितियां एवं समूह 26 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।