पाली नगर में उठी गणेश पंडालों को पुरुस्कृत करने की मांग पढ़िए क्या कहा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और व्यापारियों ने  - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

पाली नगर में उठी गणेश पंडालों को पुरुस्कृत करने की मांग पढ़िए क्या कहा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और व्यापारियों ने 

मनु उपाध्याय/ पाली  आखिर कार साज सज्जा मेहनत करने वाली समितियों को क्यों नहीं मिलता पाली नगर में सम्मान क्या साज सज्जा व मूर्तियों एवं चल समारोह को न.प. देगी पुरस्कार ? श्रद्धा भक्ति भाव के साथ की जा रही ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

खबरीलाल Desk

Published on:

पाली नगर में उठी गणेश पंडालों को पुरुस्कृत करने की मांग पढ़िए क्या कहा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और व्यापारियों ने 

मनु उपाध्याय/ पाली 

  • आखिर कार साज सज्जा मेहनत करने वाली समितियों को क्यों नहीं मिलता पाली नगर में सम्मान
  • क्या साज सज्जा व मूर्तियों एवं चल समारोह को न.प. देगी पुरस्कार ?
  • श्रद्धा भक्ति भाव के साथ की जा रही भगवान श्री गणेश की पूजा

बिरसिंहपुर पाली:(मनु उपाध्याय) जहां एक और पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ में विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की आराधना की जा रही ठीक उसी प्रकार उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली नगर में भी भगवान श्री गणेश जी की पूजा बड़े ही श्रद्धा भक्ति भाव के साथ की जा रही है आप को बता दें कि गणेश चतुर्थी आने से कई महीने पूर्व से ही समितियों के द्वारा भगवान श्री गणेश जी के स्थापना हेतु तैयारियां शुरू कर दी जाती है वा गणेश जी के विराजमान होने के बाद लगातार समितियों द्वारा नगर वा पंडालों में साज सजासज्जा कर एक भक्ति मय वातावरण तैयार कर धर्म और आस्था को जिंदा रखने हेतु नगर की इन समितियों का भरपूर योगदान देखा जा सकता है, पर ना जानें क्यों बीते कई वर्षों से नगर में स्थापित होने वाले पंडाल के समितियों वा नगर के युवाओं की इस मेहनत को नगर के जिम्मेदारों को क्यों नजर नहीं आती,अब देखना ये है की क्या आगामी दिनों में भगवान श्री गणेश जी के विसर्जन के बाद गणेश जी एवं दुर्गा जी के पंडालों को वा उनकी साज सज्जा को कितना सम्मान मिलता है और कौन जिम्मेदार सम्मान दिलवाता है ।

इनका कहना है

जिस प्रकार से नगर के युवाओं के द्वारा भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित कर के नगर में भक्ति मय वातावरण तैयार कर के साज सज्जा कर मेहनत की जाती है इसलिए उन्हें उनका सम्मान मिलना चाहिए ।

विमल अग्रवाल (व्यापारी संघ अध्यक्ष)

नगर की जनता एवं नगर के युवाओं द्वारा ही चुनाव में वोट कर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को ऊपर तक पहुंचते है, जब आज की पीढ़ी धर्म के प्रति आगे बढ़ कर धर्म और आस्था को जीवित रखी हुई है फिर इतनी मेहनत के बाद भी उचित समितियों को सम्मान नहीं मिलता तो थोड़ा तकलीफ और दुःख लगता है ।

शशांक जैन (सदस्य पीपल गणेश उत्सव समिति

हम सभी कई वर्षों से उम्मीद लगाए तो जरूर बैठे है की ज्यादा नहीं एक छोटी सी सील्ड वा प्रमाण पत्र हमारी समिति को मिले पर पाली में रह कर ये आशा करना उम्मीद के परे ही है ।

लक्की सीतपाल (नव युवक गणेश उत्सव समिति सिंध मोहल्ला)

मुझे देख कर बहुत ही अच्छा प्रतीत होता है की जब आज के युवा धर्म के प्रति इतना जागरूक हो कर बड़े ही उत्साह के साथ भगवान की पूजा आराधना कर साज सज्जा कर नगर को भक्ति मय कर देते है उनकी यह मेहनत रंग लायेगी हम लोगों के द्वारा गणेश जी के पंडालों का निरीक्षण करवा कर उचित सम्मान पुरुस्कार दिया जाएगा ।

शकुंतला प्रधान (नगर पालिका पाली अध्यक्ष)

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!