मैहर में आभा ट्रेवल्स की बस खड़े ट्रक से टकराई 9 लोगों की मौत 24 घायल - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

मैहर में आभा ट्रेवल्स की बस खड़े ट्रक से टकराई 9 लोगों की मौत 24 घायल

Sub Editor

whatsapp

मैहर जिले में बड़ा सड़क हादसा, सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत की खबर, तेज रफ्तार आभा ट्रेवल्स की बस खड़े ट्रक से टकराई, करीब 24 यात्री घायल हैं, नादान देहात थाना क्षेत्र की घटना। जानकारी के मुताबिक रीवा से नागपुर जा रही थी बस।

शव बस के अंदर फंसे हुए हैं रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है

मौके पर पुलिस बल मौजूद, कई यात्री बस में फंसे, जिसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है, और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

घटना स्तर पर पुलिस पहुंच चुकी है.खड़े हुए ट्रक पर बस की टक्कर इतनी भीषण है की कई फीट तक बस का हिस्सा ट्रक के पीछे घुस गया है.मौके पर पुलिस के द्वारा रेस्क्यू अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है.

सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल मैहर ले जाया जा रहा है.

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों की अगर माने तो मृतकों की संख्या में अभी इजाफा हो सकता है.गैस कटर के माध्यम से बस को कट करके फंसे हुए मृतकों और यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है.

Updated 12:59 am Sunday, 29 September 2024 (IST)

बस रजिस्ट्रेशन क्रमांक UP72A 5052 प्रयागराज से नागपुर जा रही थी। जो अमरपाटन और मैहर के बीच सड़क पर खड़े हाईवा से टकरा गई।घटना थाना मैहर देहात के नादन में चौरसिया ढाबे के पास की बताई जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ,घायलों को मैहर हॉस्पिटल लाया जा रहा है.मौके पर अभी है कई लोग फंसे हुए,  बस का दरवाजा काट कर फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा है एसडीएम विकास सिंह ,तहसीलदार जितेंद्र पटेल घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है की हाइवा में पत्थर लोड है. 

सीएसपी मैहर राजीव पाठक से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार की रात 10:30 की बताई जा रही है.उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन अभी तक 5 निकल जा चुके हैं.

Updated at 1:20 am Sunday, 29 September 2024 (IST)

छह यात्रियों की हालत अति गंभीर बताई जा रही है जिन्हें सतना जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

नेशनल हाइवे 30 नादन देहात थाना अंतर्गत हाइवा वाहन किनारे खड़ा था। इस दौरान आभा ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित हो भिड़ी है प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बस में सभी सवार यात्री प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश से नागपुर की ओर जा रहे थे बस में ज्यादातर मजदूर ओर मरीज सवार थे फिलहाल मृतकों की पहचान कर घायलो को उपचार किया जा रहा  है।

Final Updated at 6:56 am Sunday, 29 September 2024 (IST)

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी मैहर मेंउसे समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जबरात करीब 10:30 पर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के नदान देहात थाना क्षेत्र में आभा ट्रेवल्स की स्लीपर कोच क्रमांक UP72AT4952 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सेरीवा होते हुए नागपुर की ओर जा रही थी. तभी मैहर मेंचौरसिया ढाबा के पासपत्थर से लोड हाइवा क्रमांक CG04NB6786 में पीछे से जाकर के टकरा गई. बस की कुल कैपेसिटी 53 यात्रियों की बताई जा रही है जिसमें 45 यात्री सवार थे.

भीषण हादसे में नौ लोगों की मौत की पुष्टि एसपीमैहर के द्वारा की गई है.इसके साथ ही 24 लोगों के घायल होने की सूचना भी दी गई है.घटना की सूचना मिलने के बाद में मैहर पुलिस एक्टिव हो गई और घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल सहित, नादन और मैहर पुलिसके साथ-साथ एसडीएम विकास सिंह तहसीलदार जितेंद्र पटेलमौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया.

मैहर में आभा ट्रेवल्स की बस खड़े ट्रक से टकराई 10 लोगों की मौत दर्जनों यात्री घायल

2 बजे रात तक चला रेस्क्यू अभियान 

घटना इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा ट्रक के पीछे जा समय.बसके सामने बैठे यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.बस और ट्रक आपस में बुरी तरीके से उलझ चुके थे.जेसीबी के माध्यम सेऔर गैस कटर के माध्यम सेबस में फंसे हुए यात्रियों को निकालने का रिस्क रात तकरीबन 2:00 तक चला.घायलों को मैहर,अमरपाटन और सतना जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

मैहर में आभा ट्रेवल्स की बस खड़े ट्रक से टकराई 10 लोगों की मौत दर्जनों यात्री घायल

पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल बताया कि उक्त बस उत्तर प्रदेश की प्रयागराज सेनागपुर की ओर जा रहीथी.बस की टक्कर नेशनल हाइवे 30 नादन देहात थाना अंतर्गत चौरसिया ढाबा के पास खड़े पत्थर से लोड हाईवे से टकरा गई. घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर के रिस्क अभियान चलाया गया है औरइमरजेंसी गेट के माध्यम से यात्रियों को बाहर निकल गया है. 6 यात्रियों की घटना स्तर पर मौत हुई थी और तीन यात्रियों की अस्पताल में मौत हुई है, कुल 9 लोगो की मौत हो चुकी है.

bus accident news 2024 bus collides with truck injured in Maihar accident Maihar bus accident Maihar highway crash road accident Madhya Pradesh Satna district accident मैहर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!