उमरिया जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों एवं संस्थाओं को किया गया सम्मानित - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

उमरिया जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों एवं संस्थाओं को किया गया सम्मानित

खबरीलाल Desk

उमरिया जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों एवं संस्थाओं को किया गया सम्मानित
whatsapp

 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से शुरू हुए स्वच्छता पखवाडा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गांधी जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय उमरिया स्थित मंगल भवन परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम मे अतिथियों व्दारा सम्मानित किया गया। 

सम्मानित होने वालो में ग्राम पंचायत पठारी के सरपंच गोविंद प्रसाद गौतम, विश्व प्रसिध्द पर्यटक स्थल बांधवगढ नेशनल पार्क ग्राम पंचायत ताला की सरपंच सालेहा सलीम खान तथा ग्राम पंचायत ददरौडी की सरपंच विभा सिंह  को प्रमाण एवं प्रतीक चिन्ह देकर जिला स्तरीय स्वच्छता सम्मान से अतिथियों व्दारा सम्मानित किया गया । 

स्वामी विवेकानंद आदर्श समिति के सदस्यों को कचरे से खिलौना एवं साज सज्जा सामग्री बनाकर बेहतर उपयोग का माडल तैयार करने हेतु करिश्मा शुक्ला, मान्या मिश्रा, एंजल मिश्रा, अनुश्री मिश्रा, अराध्या मिश्रा तथा स्वाती मरावी को कान्हा स्व सहायता समूह की पुष्पा यादव को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । 

इसी तरह स्वयं सेवी संस्था पैगाम फाउंडेशन से योगेश खंडेलवाल तथा श्रीराम ट्रेडर्स एंड केटर्स से दीपक भिवानिया को प्रमाण पत्र तथा प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।

ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उपंयत्री अमित यादव, जितेन्द्र मिश्रा, विनोद व्दिवेदी सचिव महुरा, मीना तिवारी सचिव बरही, रजनीष पांडेय किरनताल कला, आषीष अग्रवाल ग्रामरोजगार सहायक, नारायण ंिसह, स्वच्छाग्रही दीपक नामदेव, विष्णु कचरे, विकास दाहिया, सिध्दार्थ यादव, सुमित , विनोद गौतम, विजय यादव, ध्यान सिंह, ममता, मुकेष अवधिया, अमलेष्वर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद खरे, अमित तिवारी, षिवचरण सहित शासकीय सेवकों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। 

उमरिया
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!