उमरिया में युवक कांग्रेस के मशाल जुलूस में प्रशासन ने फेरा पानी हुई झूमाझटकी  - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

उमरिया में युवक कांग्रेस के मशाल जुलूस में प्रशासन ने फेरा पानी हुई झूमाझटकी 

खबरीलाल Desk

उमरिया में युवक कांग्रेस के मशाल जुलूस में प्रशासन ने फेरा पानी हुई झूमाझटकी 
whatsapp

जिला मुख्यालय उमरिया में आज 5 अक्टूबर की देर शाम युवा कांग्रेस के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकालने की तैयारी की गई थी.आपको बता दें कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के द्वारा दो अक्टूबर गांधी जयंती से ‘स्पीक अप कैम्पेन’ शुरू किया है इसी तारतम्य  में आज उमरिया जिला मुख्यालय में युवा कांग्रेस के द्वारा मसाल जुलूस निकला जाना था. लेकिन जैसे ही मशाल जुलूस जय स्तम्भ चौक से प्रारंभ हुआ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया के नेतृत्व में पुलिस बल ने जुलूस को रोकने का भरसक प्रयास किया.जुलूस को रोकने के लिए वाटर कैनिंग भी की गई, जुलुस में शामिल कार्यकताओ को गिफ्तार कर अमर शहीद स्टेडियम लाया गया.

निरस्त की गई जुलुस की परमीशन : युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष

युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गहरवार ने बताया कि महिलाओं और बेटियों के सम्मान में हमने मसाल जुलूस का आज आयोजन किया था.हमने परमिशन एक दिन पहले मशाला जुलूस की परमिशन एसडीएम से ली थी लेकिन एडीएम उमरिया के द्वारा परमिशन को रद्द कर दिया गया है. हमने जिला प्रशासन से अपील भी कि हमारे हर कार्यक्रम शांतिपूर्वक तरीके से किए जाते हैं. इसके बावजूद भी आज पुलिस बल के द्वारा हमें कार्यक्रम करने से रोका गया. हमारे कार्यकताओ के साथ मारपीट की गई है. हमारे ऊपर पानी की बौछार की गई है. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को आगे नहीं बढ़ने दिया गया. हमारा आरोप है कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है तब से प्रदेश की महिला सुरक्षित नहीं है.बेटियां सुरक्षित नहीं है. जिला मुख्यालय उमरिया में जय स्तंभ से लेकर गांधी चौक तक मशाल जुलूस के माध्यम से हम प्रदेश में संदेश देना चाह रहे थे. हमें कार्यक्रम करने से रोका गया और हमें गिरफ्तार किया गया है.

मौके से कांग्कारेस र्यकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

वहीं उक्त मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने कहा कि आज कांग्रेस का मशाल जय स्तंभ चौक से गांधी चौक के बीच जुलूस का आयोजन होना था. किंतु जब इस रैली को प्रशासन के द्वारा अनुमति नहीं दी गई. हमने मौजूद सभी कांग्रेस नेताओं से कहा कि आपके पास उक्त मशाल जुलुस का परमिशन नहीं है यदि आपके द्वारा मसाल जुलूस निकाली जाएगी तो हमारे द्वारा आपको गिरफ्तार किया जाएगा. इसकी बावजूद भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा रैली को आगे बढ़ने का प्रयास किया गया. इस कारण मौके से सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. सभी को मुंहचलके पर छोड़ भी दिया गया है. वाटर कैनन का प्रयोग हमने मशाल को बुझाने के लिए किया था. कार्यकर्ताओं के ऊपर वाटर कैनन का इस्तेमाल नहीं किया गया है. 

उमरिया
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!