MP के 17 जिलों से सीएम तीर्थ दर्शन योजना के लिए रवाना होगी ट्रेन नोट ये है आवेदन करने का Direct Link 

CM Teerth Darshan Yojana : फ्रेंड्स मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा तय की गई किए गए मापदंड के अनुसार तय किए गए मध्यप्रदेश के अनुसार पात्र बुजुर्ग हितग्राहियों को तीर्थ यात्रा करने का क्रम लगातार जारी है.हर साल प्रदेश सरकार के द्वारा बुजुर्ग हितग्राहियों को निशुल्क तीर्थ यात्रा कराई जाती है. हिंदू धर्म में तीर्थ यात्रा का विशेष महत्व है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर परिवार सिर्फ प्लान बनाता रह जाता है जा नहीं पता है.ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा यह धार्मिक यात्रा निशुल्क कराई जाती है. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत ये यात्रा कराई जाती है.

इन-इन  तीर्थ स्थलों के कराए जाएगे दर्शन

प्रतिवर्ष तीर्थ यात्रा शुरू होने के पूर्व ही इसका कैलेंडर जारी किया जाता है इस साल का कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है.मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष 14 सितंबर 2024 से यात्रा प्रारंभ होगी और 26 फरवरी तक प्रदेश के बुजुर्ग व्यक्तियों को निशुल्क धार्मिक यात्रा कामाख्या,अमृतसर,वाराणसी-अयोध्या,रामेश्वरम,द्वारका,जगन्नाथपूरी,शिर्डी की कराई जाएगी.

तीर्थ यात्रा के लिए पात्रता की शर्तें 

यदि आप भी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ लेना चाहते हैं और आप निशुल्क तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं सरकार के द्वारा इस तीर्थ यात्रा योजना का लाभ लेने के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किए गएहैं.योजना का लाभ लेने के पूर्व आप पहले पात्रता की शर्तों को जान लीजिए ताकि आप फॉर्म भरते समय आपका फॉर्म रिजेक्ट ना हो.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन…

यदि आप भी सरकार के द्वारा तय की गई पात्रता मापदंडों को पूरा करते हैं और आप भी चाहते हैं कि आप इस यात्रा का लाभ उठाएं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी तहसील कार्यालय में जाकर की आवेदन करना होगा.यह नगरी निकाय कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं.यदि आप घर बैठे आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी व्यवस्था भी सरकार के द्वारा की गई है इसके लिए आपको मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकरअपने आप कोनिम्न प्रक्रियाओं के तहत रजिस्टर्ड करना होगा.

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज…

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनाका फॉर्म भरते समय आपको कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट की जरूरत भी पड़ती है.आप हमारे द्वारा बताए गए डॉक्यूमेंट की लिस्ट को पहले ही कंप्लीट कर लें ताकि आपको फॉर्म भरने के दौरान समस्या का सामना न करना पड़े. 

नोट कर लीजिए तीर्थ यात्रा का पूरा खाका 

यदि आप योजना की पात्रता रखते हैं और आपने अपना आवेदन पत्र दाखिल कर दिया हैतो आपको हम बता रहे हैं कि इस वर्ष मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन  योजना के तहतकामाख्या,अमृतसर,वाराणसी-अयोध्या,रामेश्वरम,द्वारका,जगन्नाथपूरी,शिर्डी के लिए मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से तीर्थ यात्रा की ट्रेन रवाना होगी.

  1. 13 अक्टूबर को उज्जैन से कामाख्या के लिए ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन में उज्जैन से 300, शाजापुर से 200 और सीहोर से 279 यात्री रवाना होंगे, यह ट्रेन 18 अक्टूबर को वापस लौटेगी।
  2. 21 अक्टूबर को इंदौर से अमृतसर के लिए ट्रेन रवाना होगी, इसमें इंदौर से 200, धार से 100, उज्जैन से 200 और शिवपुरी से 279 यात्री रवाना होगें, यह ट्रेन 24 अक्टूबर को वापस लौटेगी।
  3. 5 नवंबर को विदिशा से वाराणसी-अयोध्या ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन में विदिशा से 300 यात्री, सागर से 279 और दमोह से 200 यात्री शामिल होगें, यह ट्रेन 10 नवम्बर को लौटेगी।
  4. 13 नवंबर को भोपाल से रामेश्वरम के लिए ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन में भोपाल के 300 यात्री, सीहोर से 200 और नर्मदापुरम से 279 तीर्थ यात्री रवाना होंगे, यह ट्रेन 18 नवम्बर को वापस लौटेगी।
  5. 21 नवंबर को रीवा से द्वारका के लिए ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन में रीवा से 279, सतना से 300 और दमोह से 200 यात्री रवाना होंगे, यह ट्रेन 26 नवम्बर को वापस लौटेगी।
  6. 29 नवंबर को दमोह से वाराणसी-अयोध्या के लिए ट्रेन रवाना होगी, इसमें दमोह से 279, मैहर से 200 और सतना से 300 यात्री जाएंगे, यह ट्रेन 4 दिसम्बर को लौटेगी।
  7. 7 दिसम्बर को कटनी से द्वारका तीर्थ के लिए ट्रेन रवाना होगी, यह ट्रेन कटनी से 200 तीर्थ यात्री के साथ रवाना होगी, इसमें दमोह से 279 और सागर से 300 यात्री शामिल रहेंगे, यह ट्रेन 12 दिसम्बर को लौटेगी।
  8. 15 दिसम्बर को सतना से रामेश्वरम के लिए ट्रेन रवाना होगी, यह ट्रेन सतना से 279 यात्री के साथ रवाना होगी, इसमें कटनी से 200 और जबलपुर से 300 यात्री शामिल होंगे, यह ट्रेन 30 दिसंबर को वापस लौटेगी।
  9. 23 दिसंबर को खंडवा से जगन्नाथपूरी के लिए ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन में खण्डवा से 279, नरसिंहपुर से 200 और जबलपुर से 300 यात्री रवाना होगें, यह ट्रेन 28 दिसंबर को वापस खंडवा लौटेगी।
  10. 31 दिसंबर को बैतूल से कामाख्या के लिए ट्रेन रवाना होगी, यह ट्रेन विदिशा से 300 यात्रियों के साथ रवाना होगी, इसमें दमोह से 200 तीर्थ यात्री रवाना होंगे, यह ट्रेन 5 जनवरी को वापस लौटेगी।
  11. 8 जनवरी को सिवनी से वाराणसी-अयोध्या के लिए ट्रेन रवाना होगी, इसमें सिवनी से 279, छिंदवाड़ा से 300 और बैतूल से 200 यात्री रवाना होंगे, यह ट्रेन 13 जनवरी को वापस लौटेगी।
  12. 16 जनवरी को सिवनी से रामेश्वरम के लिए ट्रेन रवाना होगी, यह ट्रेन सिवनी से 279 यात्रियों के साथ रवाना होगी,इसमें पांढुर्णा से 179 तीर्थ यात्री रवाना होंगे, यह ट्रेन 21 जनवरी को वापस लौटेगी।
  13. 24 जनवरी को अनूपपुर से वाराणसी-अयोध्या के लिए ट्रेन रवाना होगी, इसमें अनूपपुर से 279 यात्री, शहडोल से 300 और उमरिया से 200 यात्री रवाना होंगे, यह ट्रेन 29 जनवरी को वापस लौटेगी।
  14. 1 फरवरी को उमरिया से शिर्डी के लिए ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन में 279 तीर्थ यात्रियों उमरिया से, कटनी से 200 और जबलपुर से 300 तीर्थ यात्री रवाना होंगे, यह ट्रेन 4 फरवरी को वापस लौटेगी।
  15. 7 फरवरी को मुरैना से रामेश्वरम के लिए ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन में मुरैना से 279, ग्वालियर से 300 और दतिया से 200 तीर्थ यात्री रवाना होंगे, यह ट्रेन 12 फरवरी को लौटेगी।
  16. 15 फरवरी को छतरपुर से द्वारका के लिए ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन में छतरपुर से 279, टीकमगढ़ से 200 और उज्जैन से 300 तीर्थ यात्री रवाना होंगे, यह ट्रेन 20 फरवरी को वापस लौटेगी।
  17. 23 फरवरी को भिंड से नागपुर के लिए ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन भिंड से 279, ग्वालियर से 300 और दतिया से 200 तीर्थ यात्री शामिल होंगे, यह ट्रेन 26 फरवरी को लौटेगी।
Exit mobile version