मौसम विभाग ने जारी किया ठंड का यलो अलर्ट जानिए अपने जिले का हाल रखें ये सावधानियां  - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

मौसम विभाग ने जारी किया ठंड का यलो अलर्ट जानिए अपने जिले का हाल रखें ये सावधानियां 

मौसम केंद्र भोपाल के द्वारा प्रदेश भर के लिए ठंड का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम विछोभ पूर्वी अफगानिस्तान एवं निकटवर्ती क्षेत्र के ऊपर मध्य समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवर्ती परिसंचरण  के रूप में अवस्थित ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

खबरीलाल Desk

Published on:

मौसम विभाग ने जारी किया ठंड का यलो अलर्ट जानिए अपने जिले का हाल रखें ये सावधानियां 

मौसम केंद्र भोपाल के द्वारा प्रदेश भर के लिए ठंड का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम विछोभ पूर्वी अफगानिस्तान एवं निकटवर्ती क्षेत्र के ऊपर मध्य समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवर्ती परिसंचरण  के रूप में अवस्थित है इसके साथ ही नया पश्चिमी विछोभ इराक एवं निकटवर्ती क्षेत्र के ऊपर मध्य समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई के मध्य चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में अवस्थित होने कारण मध्य प्रदेश में ठंड की असर बढ़ चुके हैं।

मौसम केंद्र भोपाल के द्वारा प्रदेश भर के कई जिलों के लिए ठंड का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

  • मध्य प्रदेश की भोपाल, राजगढ़, उमरिया, कटनी, जबलपुर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में घना कोहरा और शीतल दिन के अलर्ट जारी किए गए हैं।
  • वही विदिशा, रायसेन, सीहोर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर जिला में घना कोहरा के अलर्ट जारी किए गए हैं।
  • ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में मध्यम कोहरा और शीतल दिन के अलर्ट जारी किए गए हैं।
  • वही शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, शिवपुरी कला में मद्यम कोहरा  का अलर्ट जारी किया गया है।
  • इसके साथ ही हल्का से मध्यम  कोहरा का अलर्ट बैतूल, हरदा, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास जिले में जारी किया गया है।

रख्ने ये सावधानियां 

  • लम्बे समय तक शीत के सम्पर्क में रहने से मस्तिष्क को गंभीर क्षति हो सकती है इस अवस्था को हाइपोथर्मिया कहा जाता है। इसके कारण शरीर में गर्मी के हास से कंपकपी, बोलने में दिक्कत, अनिद्रा मांसपेशियों में अकडन, सांस लेने में दिक्कत/निवेतन की अवस्था हो सकती है। ऐसी अवस्था में तत्काल चिकित्सीय सहायता ले।
  • ठंड के मौसम में आपकी त्वचा, हाथ-पैरों की अंगुलियों में रक्त वाहिकाएँ संकरी हो जाती हैं, इसलिए कम गर्मी के कारण हृदय गति बढ़ जाती है और हृदय के लिए आपके शरीर में रक्त पंप करना कठिन हो जाता है। इसलिए ठण्ड में बाहर कम समय बिताएँ।
  • शीत लहर के संपर्क में आने पर शीत से प्रभावित अंगों के लक्षणों जैसे कि संवेदनशून्यता, सफ़ेद अथवा पीले पड़े हाथ एवं पैरों की उँगलियों, कान की लौ तथा नाक की ऊपरी सतह का ध्यान रखे।
  • शीत लहर के अत्यधिक प्रभाव से त्वचा पीली, सख्त एवं संवेदनशून्य तथा लाल फफोले पड़ सकते है। यह एक गंभीर स्थिति होती है जिसे गैंगरीन भी कहा जाता है। यह अपरिवर्तनीय होती है। अतः शीता लहर के पहले लक्षण पर ही चिकित्सक की सलाह ले तथा तब तक अंगों को गरम करने का प्रयास करे।
  • शरीर की गर्माहट बनाये रखने हेतु अपने सर, गर्दन, हाथ और पैर की उँगलियों को अच्छे से ढंके एवं पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े जैसे- दस्ताने, टोपी, मफलर एवं जल रोधी जूते आदि पहने। शीत लहर के समय जितना संभव हो सके घर के अंदर ही रहें और कोशिश करें कि अतिआवश्यक हो तो ही बाहर यात्रा करें।
  • इस समय विभिन्न प्रकार की बीमारियों की संभावना अधिक बढ़ जाती है, जैसे- फ्लू, सर्दी, खांसी एवं जुकाम आदि के लक्षण हो जाने पर चिकित्सक से संपर्क करें।
  • पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्वों से युक्त भोजन ग्रहण करें एवं शरीर की प्रतिरक्षा बनाए रखने के लिए विटामिन-सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं एवं नियमित रूप से गर्म पेय पदार्थ का अवश्य सेवन करें।
  • कोहरे में मौजूद कण पदार्थ और विभिन्न प्रकार के प्रदूषक के संपर्क में आने पर फेफड़ों की कार्यक्षमता कम होने, खांसी और सांस की समस्या बढ्‌ने की संभावना है, अतः नियमित व्यायाम करेव मास्क का प्रयोग करे ।
  • वाहन को धीमी या औसत गति पर चलाये, अगली वाली गाड़ी से पर्याप्त दूरी बनाये रखे एवं फॉग लैंप का इस्तेमाल करे।
  • मौसम की जानकारी तथा आपातकालीन प्रक्रिया की जानकारी का सूक्ष्मता से पालन करे एवं शासकीय एजेंसियों की सलाह के अनुसार कार्य करे।

किसानों  के लिए विशेष सलाह 

  • गेहूं एवं सरसो में सिंचाई को स्थगित करें ताकि फसल • गिरने से बचे; रोगों को रोकने के लिए अनुशंसित फफूंदनाशकों का छिड़‌काव करें।
  • चने के पौधों को सहारा देने के लिए बांस का उपयोग करें, फफूंद संक्रमण रोकने के लिए सुरक्षात्मक फफूंदनाशकों का छिड़काव करें।
  • यदि फसलें परिपक्वता के करीब हैं, तो जल्दी कटाई करें ताकि नुकसान को कम किया जा सके।
  • ओलावृष्टि के बाद नियमित रूप से खेतों का निरीक्षण करें, नुकसान का आकलन करें और समय पर सुधारात्मक उपाय करें।
  • ऑर्किड/बागवानी फसलों जैसे संतरा, जामुन, फूल, सब्जियां आदि में हेलनेट का उपयोग करें।
  • शीत लहर के दौरान प्रकाश और लगातार सिंचाई प्रदान करे। स्प्रिंकलर सिंचाई से शीत लहर के प्रभाव को कम करने में सहायता मिलेगी।
  • शीत लहर के दौरान पौधों के मुख्य तने के पास मिट्टी को काली या चमकीली प्लास्टिक शीट, घास फूस या सरकंडे की घास से ढंके। यह विकिरण अवशोषित कर मिट्टी को ठंडी में भी गर्म बनायें रखता है * गेहूं की फसल में क्राउन रूट स्टेज (20-22 DAS) पर पहली सिंचाई करें तथा सरसों और चना में 35 से 40 DAS पर खेत में पर्याप्त नमी के लिए सिंचाई करें। पहली सिंचाई के बाद गेहूं की फसल में टॉप ड्रेसिंग के रूप में यूरिया के रूप में अनुशंसित नाइट्रोजन उर्वरक की 1/3 मात्रा दें।
  • कम तापमान के पूर्वानुमान के कारण रबी की फसलों में पाला पड़ने की संभावना है। इसलिए फसलों को पाले से बचाने के लिए रात में स्प्रिंकलर से हल्की सिंचाई करें, खेत में धुआं पैदा करने के लिए खेत की मेड़ में कचरा जलाएं या 15 दिन के अंतराल पर 0.5 ग्राम/लीटर धायोयूरिया या 3.0 ग्राम/लीटर घुलनशील/गीला करने योग्य सल्फर या 0.05 से 0.1% सल्फ्यूरिक एसिड घोल का छिड़‌काव करें।
RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!