Umaria News : जम्पिंग झूला में आपस मे टकराए मासूम हाथ मे हुआ फ्रैक्चर, क्या होगी झूला हादसे की पुनरावृति ? - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Umaria News : जम्पिंग झूला में आपस मे टकराए मासूम हाथ मे हुआ फ्रैक्चर, क्या होगी झूला हादसे की पुनरावृति ?

खबरीलाल Desk

जम्पिंग झूला में आपस मे टकराए मासूम हाथ मे हुआ फ्रैक्चर, क्या होगी झूला हादसे की पुनरावृति ?
whatsapp

उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में लगभग 80 वर्षों से श्री रामलीला का मंचन होता चला आ रहा है। रामलीला मैदान में श्री रामलीला की मंचन के अलावा गिफ्ट आइटम्स और इसके साथ-साथ छोटी-मोटी दुकान भी लगी हुई है। इन्हीं सभी के साथ में रामलीला मैदान में कई तरह के झूले भी लगाए गए हैं। जिसमें बच्चे एवं बड़े झूले का आनंद छुट्टियों के दिनों में ले रहे हैं।

Umaria News : जम्पिंग झूला में आपस मे टकराए मासूम हाथ मे हुआ फ्रैक्चर, क्या होगी झूला हादसे की पुनरावृति ?

लेकिन रामलीला मैदान में लगा हुआ जंपिंग झूला इन दिनों मासूम बच्चों के लिए खतरे का कारण बन गया है। दरअसल झूला देखकर के बच्चे अपने पेरेंट्स से झूले में झूलने की जिद करते हैं। एक साथ कई बच्चों को झूले में जंप करने के लिए छोड़ दिया जाता है। झूले के गेट में बैठा हुआ कर्मचारी सिर्फ टिकट वसूली में ध्यान देकर के बच्चों की सुरक्षा की ओर ध्यान नहीं देते हैं। यही कहना कि आज दिन बच्चों को छोटी-मोटी चोटें लग रही है।

मासूम के दादा ने बताई आपबीती

बीते शनिवार को 4 वर्षीय मासूम एहसान मोहम्मद को लेकर रामलीला ग्राउंड परिसर पहुंचे मान मोहम्मद ने बताया कि मेरा नाती शनिवार की शाम को जंपिंग झूले में जंप कर रहा था तभी किसी दूसरे बच्चे से टकरा गया जिससे उसके बाएं कंधे में चोट आ गई थी। नौरोजाबाद SECL रीजनल अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर नायडू के द्वारा एक्सरे करवाने के लिए कहा गया जिससे पता चला कि बच्चे का बाया कंधा फैक्चर हो गया है। बच्चों के बाएं कंधे में एक माह के लिए प्लास्टर लगा दिया गया है।

करवाई जाएगी जांच : तहसीलदार नौरोजाबाद 

उक्त मामले में जब तहसीलदार नौरोजाबाद अभय शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा झूले की परमिशन एसडीएम कार्यालय से होती है।घटना के संबंध में उन्होंने कहा कि उक्त मामले में जांच करवाई जाएगी।

हमे नही है उक्त घटना की जानकरी : झूल संचालक 

वही मासूम बच्चों की सुरक्षा को लेकर जब झूला संचालक राजेश राय से बात की गई तो उनका कहना है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए हमारे कर्मचारी लगे हुए होते हैं। हम अधिक संख्या में बच्चों को झूले में परमिशन नहीं देते हैं।घटना के सम्बन्ध में हमे कोई जानकारी नही है.

हालांकि देखने में आता है कि जंपिंग झूला में जितने बच्चे आ जाते हैं उन सभी बच्चों को जंप करने के लिए टिकट काट कर दे दी जाती है। चैत्र नवरात्र की आज अष्टमी नगर नौरोजाबाद सहित पूरे जिले में मनाई जा रही है। नगर नौरोजाबाद में आज से विजयदशमी तक आसपास के गांव से श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रामलीला मैदान पहुंचती है। यदि ऐसे झूले संचालित रहे तो हो सकता है कि बीते कई वर्ष पूर्व रामलीला मैदान में जो झूला हादसा हुआ था ऐसा कोई बड़ा हादसा ना घटित न हो जाए।

उमरिया
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!