Can I eat banana at night : क्या होगा अगर रात में केले खाएगें ?  - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

Can I eat banana at night : क्या होगा अगर रात में केले खाएगें ? 

Sub Editor

Can I eat banana at night : क्या होगा अगर रात में केले खाएगें ? 
whatsapp

Can I eat banana at night : फ्रेंड्स क्या होगा अगर आप रात में केले खाएंगे यह प्रश्न शायद आपके दिमाग में कई बार उठा होगा और आपने इसे अपने आसपास के लोगों से पूछा भी होगा। वैसे आपको तो पता ही है कि किला पूरे विश्व में खाए जाने वाला एक बहुत ही फेमस फ्रूट्स है। केले में विटामिन आवश्यक न्यूट्रिएंट्स काफी मात्रा में स्वास्थ्यवर्धक मौजूद रहते हैं। केले के फ्रूट्स में आपको फाइबर पोटैशियम मैग्निशियम कैलशियम और विटामिन भरपूर मात्रा में मिलते हैं। वेट लॉस करने वालों के लिए केला रामबाण औषधि है। किलो को लेकर के यह अक्सर कहा जाता है कि अगर आप रात में केला खाएंगे तो काफी आपके लिए नुकसानदायक हो जाएगा आपको कैफ और कोल्ड पकड़ लेगा। आज जानते हैं कि आखिर क्या है सच।

Can I eat banana at night : क्या होगा अगर रात में केले खाएगें ? 
Can I eat banana at night

Can I eat banana at night

फ्रेंड्स अगर बात की जाए तो रात में केला खाने पर कोई नुकसान होता है ऐसी कोई वैज्ञानिक तथ्य नहीं है लेकिन अगर बात आयुर्वेद ही करें तो आयुर्वेद की अनुसार कला एक बलगम पैदा करने वाला फुट है और रात में खाने पर आपका गला भी चौंक हो सकता है। इसके साथ ही हैवी होने के कारण रात में पाचन शक्ति में भी इसका असर पड़ सकता है इसे आप जल्दी नहीं बचा पाएंगे। क्योंकि कहा जाता है कि रात में मेटाबॉलिज्म में काफी उल्लू हो जाता है ऐसे में रात में केला खाने से आपको पेट संबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती है।

Sleeping pills का काम करता है केला

लेकिन इसको दूसरा पहलू है भैया की कई ऐसी स्टडीज सामने आई है जिसमें इससे येलो फ्रूट्स यानी केले को बहुत ही ऐसे महत्वपूर्ण न्यूट्रिएंट्स के रूप में भी जाना जाता जो सोने के लिए काफी सहायक होते हैं। यदि आपको रात में नींद नहीं आती है तो आप केला खा लीजिए आपके लिए स्लीपिंग पिल्स का भी काम करेगा।

ऐसे समय में केले खाने से बचे

अंत में हम आपसे यही कहेंगे कि फ्रूट्स खाना दोपहर के बाद वैसे नुकसानदायक होते हैं लेकिन अगर आप रात में बनाना खाना चाहते हैं तो आप इसे खा सकते हैं ऐसा कोई इसके लिए हार्म्स नहीं बताए गए हैं। ऐसी कुछ सिचुएशन है जब आपको बनाना रात में नहीं खाना चाहिए जैसे आपको ठंड और कफ हो या फिर आप अस्थमा की बीमारी से पीड़ित हो या फिर आपका डाइजेस्टिव सिस्टम सही नहीं हो।

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।