मध्य प्रदेश के अनूपपुर के पहाड़ी आंचल में स्थित अमरकंटक तीर्थ स्थल में मां नर्मदा नदी केजयंती के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला प्रशासन नेकार्यक्रम की रूपरेखा और आने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी है.
माँ नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर इस वर्ष भव्य 3 दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2025 (03 फरवरी से 05 फ़रवरी 2025) का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम में बाबा Hansraj Raghuwanshi समेत अन्य प्रख्यात स्थानीय कलाकारों द्वारा मनोरम सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी।साथ ही आध्यात्मिक धार्मिक एवं प्रकृति प्रेमियों के लिए भी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन प्रातः योगाभ्यास, प्राकृतिक सौंदर्य से पूर्ण रूट्स में ट्रैकिंग, शाम को संगीतमय महाआरती, माँ नर्मदा पर आधारित लेजर लाइट शो, फूड स्टॉल, प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
कुछ तारीख़ें याद रखना ही बेहतर होता है
अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2025
(03 फरवरी से 05 फ़रवरी 2025)
याद रखें और मौक़ा न चूकें
माँ नर्मदा जयंती इस बार बहुत वैभवपूर्ण रूप से मनायी जाएगी। इस बार नर्मदा जयंती के अवसर पर पारम्परिक रूप से किए जाने वाले माँ नर्मदा शोभा यात्रा एवं पूजन के साथ बड़े महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी।
मुख्य आकर्षण
सांस्कृतिक संध्या with “बाबा हंसराज रघुवंशी”
( 04 फ़रवरी 2025 शाम 6:30 बजे से)
स्थानीय लोककला दलों द्वारा प्रतिदिन मनमोहक प्रस्तुति
प्रतिदिन शाम 7:00 बजे रामघाट पर माँ नर्मदा की भव्य संगीतमय महाआरती
(03 फरवरी से 05 फ़रवरी 2025)
प्रकृति प्रेमियों के लिए अनदेखे अनछुए ट्रेकिंग रूट्स
(महोत्सव के दौरान प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 3 रूट में होगी ट्रैकिंग)
अमरकंटक की प्राकृतिक मधुर जलवायु में लें योग का आनंद
खुद को खोकर खुद को पाएँ
( प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से)