Shorts Videos WebStories search

अनूपपुर से निकल कर 4 Wild Elephants का झुण्ड पहुचा इस जिले, फैली दहशत 

Sub Editor

अनूपपुर से निकल कर 4 Wild Elephants का झुण्ड पहुचा इस जिले, फैली दहशत 
whatsapp

wild elephant movement : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में लगातार हाथियों की दस्तक बनी रहती है.ताजा मामला मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले का है जहां अनूपपुर से डिंडोरी जंगली 4 हाथियों का समूह पहुंच चुका है. 3 जुलाई की सुबह ग्राम बसनिया में जंगली हाथियों के इस समूह को देखा गया है.जंगली हाथियों को देखकर के जहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वहीं वन विभाग भी सूचना मिलते ही अलर्ट मोड पर आ गया है.

इस इलाके में चहलकदमी

मिली जानकारी के अनुसार डिंडोरी वन परिक्षेत्र के बसनिया,बैदरा, मोहगांव इलाके में इन जंगली हाथियों चहलकदमी देखी गई है.फॉरेस्ट विभाग सूचना मिलने की उपरांत इन जंगली हाथियों को ट्रैक करने में लगा हुआ है.फॉरेस्ट विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन 4 जंगली हाथियों के समूह को ट्रैक करने के लिए 3 टीमों को तैनात किया गया है.

आपको बता दें कि अनूपपुर जिले में छत्तीसगढ़ से लगातार जंगली हाथियों की आमद बनी रहती है यही कारण है कि अनूपपुर से लगे हुए शहडोल और डिंडोरी जिले में जंगली हाथी पहुंच जाते हैं. 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

wild elephant movement
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!