wild elephant movement : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में लगातार हाथियों की दस्तक बनी रहती है.ताजा मामला मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले का है जहां अनूपपुर से डिंडोरी जंगली 4 हाथियों का समूह पहुंच चुका है. 3 जुलाई की सुबह ग्राम बसनिया में जंगली हाथियों के इस समूह को देखा गया है.जंगली हाथियों को देखकर के जहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वहीं वन विभाग भी सूचना मिलते ही अलर्ट मोड पर आ गया है.
इस इलाके में चहलकदमी
मिली जानकारी के अनुसार डिंडोरी वन परिक्षेत्र के बसनिया,बैदरा, मोहगांव इलाके में इन जंगली हाथियों चहलकदमी देखी गई है.फॉरेस्ट विभाग सूचना मिलने की उपरांत इन जंगली हाथियों को ट्रैक करने में लगा हुआ है.फॉरेस्ट विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन 4 जंगली हाथियों के समूह को ट्रैक करने के लिए 3 टीमों को तैनात किया गया है.
आपको बता दें कि अनूपपुर जिले में छत्तीसगढ़ से लगातार जंगली हाथियों की आमद बनी रहती है यही कारण है कि अनूपपुर से लगे हुए शहडोल और डिंडोरी जिले में जंगली हाथी पहुंच जाते हैं.