अभी तक आपने इंसानों के गुम होने पर उनके पोस्टर लगे देखे होंगे और बकायदा खोजने वाले को ईनाम भी इन पोस्टर पर लिखा होता है लेकिन दमोह शहर में एक तोता के गुम होने के पोस्टर लगे हैं साथ ही तोता को पालने वाले परिवार के सदस्य ऑटो में एनाउंसमेंट करते और पोस्टर बांटते लोगों से पता लगाने की मिन्नते करते हुए देखे जा रहे हैं इतना ही नहीं खोजने वाले को बकायदा 1000 रुपए का इनाम देने की बात भी कही गई है इंसानों का एक पक्षी से इस कदर प्यार को लोग अजब प्रेम की गजब कहानी के रूप मे देख रहे हैं जो इस समय शहर में चर्चाओं का विषय है और लोग तोता खोजने के लिए पेड़ो की ओर टकटकी लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : स्कूल में मिली आपत्तिजनक चीजें फादर के खिलाफ अपराध दर्ज
आपको बता दें दमोह की शक्ति नगर कालोनी निवासी पुष्पा खरे के घर में एक तोता पला था जिसे परिवार के लोग अपने घर के सदस्य की तरह रखते थे और पूरा दिन तोता परिवार के लोगों के बीच रहता था 23 मार्च को अचानक तोता कहीं खो गया और काफी तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा इसके बाद पुष्पा खरे के द्वारा शहर में पोस्टर लगवाए जिसमे लिखा की मेरा तोता 23 मार्च गुरुवार को उड़ गया है। आपने इसे किसी के घर पर या पेड़ पर देखा हो जो कि मिठ्ठू पुच्चू, बेटू बोलता है। जो भी व्यक्ति इसकी जानकारी देगा उसे 1000 रुपए और जिसके घर पर होगा उसे भी 1000 रुपए का इनाम दिया जायेगा ।\
यह भी पढ़ें
- कलेक्टर ने राष्ट्रीय जल मिशन जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी
- कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से बाँधवगढ़ के रवाना हुए 11 नर और 8 मादा बारहसिंगा
- बोमा कैप्चरिंग तकनीकी से बांधवगढ़ का 41 सालों का अधूरा प्रोजक्ट होगा पूरा
- अमित शाह पहुँचे दादा धूनी वाले दरबार आंचलकुण्ड धाम