Lava Agni 3 5G की बंपर सेल शुरू मिल रही है 2000 की छूट
अगर आप स्मार्टफोन बदल रहे हैं और आप ड्यूल डिस्प्ले स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो इंडियन मार्केट Lava Agni 3 5G लॉन्च हो चुका है। बंपर डिस्काउंट भी चालू है।
Lava Agni 3 5G स्वदेशी मार्केट में बना हुआ ड्यूल स्मार्टफोन है। यदि आप कम कीमत में शानदार स्मार्टफोन जाना चाहते हैं तो यह डुअल स्मार्टफोन आपके लिए बहुत ही बेस्ट और शानदार एक्सपीरियंस देने वाला स्मार्टफोन साबित होने वाला है। दिवाली के पहले आप एक शानदार फोन लेकर के अपने फोन को अपडेट कर सकते हैं आईए जानते हैं फीचर्स कैमरा क्वालिटी बैटरी कीमत और सब कुछ।
I’m a bit late to the party, but here’s a glimpse of the Lava Agni 3
I’m quite intrigued by the secondary display implementation and the overall device. Though, the software is still not THE perfect, I will list down all the issues I came across during the short testing period. pic.twitter.com/VjHMtZijPd
— Vedant G. (@VedVery5) October 6, 2024
Lava Agni 3 5G के फीचर्स
स्वदेशी कंपनिया के द्वारा बना हुआ Lava Agni 3 5G मिड रेंज की कीमत में यह स्मार्टफोन बहुत ही बेस्ट और शानदार फोन साबित होने वाला है।Lava Agni 3 5G मैं आपको 6.78 इंच का 1.5K रेजोल्यूशन वाली Curved डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही इस फोन में रियल पैनल में 1.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो की एम्युलेटेड पैनल है। परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इसमें MwdiaTek Dimwnsity 7300X प्रोसेसर लगाया गया है। इस स्मार्टफोन को आप 8GB रैम के साथ-साथ 128 जीबी और 256 बीबी की स्टोरेज ऑप्शन में ले सकते हैं। यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए इसमें वर्चुअल रैम ऑप्शन भी दिया गया है 8GB तक का।
Lava Agni 3 5G की कैमरा क़्वालिटी
स्वदेशी कंपनिया के द्वारा बनाया Lava Agni 3 5G मैं आपको बहुत ही बेस्ट कैमरा मिलेगा इसमें आपको 50 प्लस 8 प्लस 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा शानदार फोटोग्राफी के लिए दिया गया है साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Lava Agni 3 5G की बैटरी
Lava Agni 3 5G मैं आपको 5000 mAh की बैटरी मिलने वाली है जो की बहुत ही शानदार और लॉन्ग लास्टिंग चलने वाली बैटरी है इसके साथ ही इस फोन को चार्ज करने के लिए 66Wकी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।
Lava Agni 3 5G की कीमत
अगर आप Lava Agni 3 5G को 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज बिना चार्जर के लेते हैं तो यह आपको 20999 में मिलेगा लेकिन अगर आप 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज को चार्ज के साथ लेते हैं तो आपको 22999 रुपए का मिलेगा। वहीं अगर आप इस मोबाइल को 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ चार्जर के सातग लेते हैं तो इसकी कीमत आपके लिए 24999 हो जाएगी। फोन लॉन्च हुआ है इसका अभी हर मॉडल पर आपको ₹2000 की छूट मिल रही है और बिना चार्जर वाले मॉडल पर 1 हजार रुपए की छुट्टी मिल रही है।