Shorts Videos WebStories search

Bagheera App in Bandhavgarh : बांधवगढ़ में वनमंत्री विजय शाह ने किया बघीरा एप का शुभारम्भ, जानिए क्या हैं बघीरा एप

Content Writer

whatsapp

Bagheera App in Bandhavgarh : उमरिया जिले का विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का पर्यटन क्षेत्र अब  बघीरा एप की निगरानी में होगा। बघीरा एप के कारण पर्यटन क्षेत्र में भ्रमण करने वाली जिप्सियों की गति सीमा और वन्य जीवों के दीदार के कारण एक ही स्थान पर निर्धारित सीमा से ज्यादा रुकने पर लगाम लगेगी। दिनांक 17/12/2022 को वन मंत्री विजय शाह ने आज बांधवगढ़ में प्रवास दौरान बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत पर्यटन क्षेत्र में जाने वाले पर्यटक वाहनों के सुचारू रूप से संचालन हेतु बघीरा एप का शुभारम्भ किया गया। बगीरा एप के उपयोग से पर्यटक सुरक्षित रूप से पार्क में भ्रमण कर सकने साथ ही वन्यप्राणी भी सुरक्षित रह सकेंगे। पार्क के पर्यटन क्षेत्र में वन्य जीवों के सारंक्षण में यह प्रयास कारगर साबित होगा।

Bagheera App in Bandhavgarh : बांधवगढ़ में वनमंत्री विजय शाह ने किया बगीरा एप का शुभारम्भ, जानिए क्या हैं बघीरा एप

जिप्सियों की गतिविधियों पर रहेगी प्रबंधन की नजर :

एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार अब पार्क प्रबंधन बघीरा एप (Bagheera App) के माध्यम से इसकी मॉनिटरिंग कर सकेगा। पार्क प्रबंधन ने कार्ययोजना बनाकर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को प्रस्ताव भेजा था. और आज इसे वन मंत्री ने इसका शुभारम्भ कर दिया हैं. इस मोबाइल एप के लांच होने से जिप्सियों की गति सीमा एवं निर्धारित समय से ज्यादा रुकने ठहरने की आजादी खत्म हो जाएगी। वहीँ दूसरी ओर टाइगर रिजर्व में कार्यरत जिप्सी एवं गाइड एसोसिएशन का कहना है कि कई बार वन्य जीव जिप्सी ट्रैक में  में आकर बैठ जाते हैं। इस कारण वाहनों को उनके जाने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में इस एप के आने से शर्त के उल्लंघन के लिए जिप्सी चालक और गाइड जिम्मेदार माने जाएंगे।

Bagheera App in Bandhavgarh : बांधवगढ़ में वनमंत्री विजय शाह ने किया बगीरा एप का शुभारम्भ, जानिए क्या हैं बघीरा एप

NTCA ने जारी किए थे निर्देश :

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने प्रदेश में संचालित  सभी टाइगर रिजर्व में पर्यटन में उपयोग किए जा रहे जिप्सी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिससे टाइगर रिज़र्व के  कोर व बफर एरिया में वाहनों की स्थिति पर नजर रखी जा सकती हैं एवं  वाहनों के बीच निर्धारित दूर पर नजर पार्क प्रबंधन रख सकेगा.

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Bagheera App in Bandhavgarh Bandhavgarh Tiger Reserve NTCA
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!