MP के Sanjay, Satpura, Pench, Kanha, Panna and Bandhavgarh Tiger Reserves की ऐसे करें टिकिट बुक - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

MP के Sanjay, Satpura, Pench, Kanha, Panna and Bandhavgarh Tiger Reserves की ऐसे करें टिकिट बुक

फ्रेंड्स जैसा कि आपको पता है की आपको मध्य प्रदेश के टाइगर रिज़र्व के कोर एरिया में पर्यटकों की एंट्री शुरू होने का बड़ा बेसब्री से इंतजार है। फ्रेंड्स जैसा कि आपको मालूम है कि मध्यप्रदेश के Bandhavgarh Tiger Reserve, ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Published on:

MP के Sanjay, Satpura, Pench, Kanha, Panna and Bandhavgarh Tiger Reserves की ऐसे करें टिकिट बुक

फ्रेंड्स जैसा कि आपको पता है की आपको मध्य प्रदेश के टाइगर रिज़र्व के कोर एरिया में पर्यटकों की एंट्री शुरू होने का बड़ा बेसब्री से इंतजार है। फ्रेंड्स जैसा कि आपको मालूम है कि मध्यप्रदेश के Bandhavgarh Tiger Reserve, Kanha Tiger Reserve, Pench Tiger Reserve, Satpura Tiger Reserve, Panna Tiger Reserve और Sanjay Dubri Tiger Reserve ऐसे 6 टाईगर रिज़र्व मध्यप्रदेश के इन सभी रिज़र्व में पर्यटन 1 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ हो जाएगा। यदि आप बाघ दर्शन करने के लिए मध्य प्रदेश के इन टाइगर रिजर्व में आने वाले हैं। तो आज हम आपको बाघ दर्शन से जुड़ी हुई पूरी जानकारियां उपलब्ध कराएंगे जिससे कि आप जब भी इन टाइगर रिजर्व में टाइगर साइटिंग के लिए आए तो आपको समस्या का सामना न करना पड़े। आज इस आर्टिकल में हम आपको पांच महत्वपूर्ण बिंदुओं के माध्यम से जानकारी प्रदान करेंगे।

एडवांस टिकिट करवाएं बुक

मध्य प्रदेश के इन सभी टाइगर रिजर्व में टाइगर सेटिंग के लिए रोज देश और विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि एक निश्चित संख्या में ही पाठकों को जंगल के अंदर सफारी के लिए भेजा जाता है। इसलिए आप जब भी आप मध्य प्रदेश के इन टाइगर रिजर्व में अपने परिवार के साथ आए तो आने से पहले ही एडवांस टिकट बुक जरूर करवा ले। यदि आप टाइगर सफारी के लिए प्लान कर रहे हैं तो आप अपनी डेट के हिसाब से टिकट की बुकिंग करवा ले ताकि आपकी टाइगर सफारी सुखद हो और आपको और आपके परिवार को समस्या का सामना न करना पड़े।

आधिकारिक वेबसाइट से करें टिकिट बुक

फ्रेंड्स जिस तरीके से आप लॉन्ग टूर के लिए जब रेल यात्रा का प्लान करते हैं। और अपनी यात्रा के एक-दो महीना पहले ही टिकट बुक करवाने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट में जाकर की बुक करवाते हैं। ठीक इसी तरह मध्य प्रदेश के इन 6 टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी करने आने से पहले ही आप अपनी सुविधा के अनुसार बुकिंग करवा सकते हैं। इस बुकिंग को करवाने के लिए आपको मध्य प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://forest.mponline.gov.in/ पर जाना होगा। और बहुत ही इजी तरीके से आप अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं।

जान लीजिए कितना करना होगा भुगतान

जब आप एक सफारी बुक करते हैं। इसमें मैक्सिमम 6 पर्यटक ही परमिट किए जाते हैं। इसका मतलब यह है कि एक सफारी में सिर्फ है 6 लोगों को ही जंगल के अंदर जाने की अनुमति होती है। यदि आप कर एरिया में टाइगर सफारी करना चाहते हैं इसके लिए आपको एक सफारी के लिए ₹24 का भुगतान करना होता है। वीकेंड्स में यह रेट ₹3000 प्रति सफारी हो जाते हैं। और यदि आप बफर एरिया में टाइगर सफारी करना चाहते हैं तो वहां आपको ₹1200 का एक सफारी का चार्ज देना होगा। बफर एरिया में सातों दिन रेट एक जैसे ही लगाए जाते हैं। सफारी बुकिंग के दौरान आपसे ₹50 अतिरिक्त चार्ज बुकिंग के लिए जाते हैं।टिकट बुक हो जाने के पश्चात आपको गाइड और सफारी व्हीकल का चार्ज अलग प्रदान करना होता है।

व्हीकल और गाइड मिलेंगे गेट पर

यदि आप किन्ही कर्म बस Online Tickets की बुकिंग नहीं कर पाते हैं तो सभी टाइगर रिजर्व में बुकिंग काउंटर बनाए गए हैं। जहां ऑफलाइन फॉर्म भरने के बाद में आप टाइगर सफारी के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
यदि आपकी टाइगर सफारी की टिकट बुक हो जाती है। तब आपको ना तो टाइगर सफारी के लिए व्हीकल की चिंता करनी है और ना ही गाइड के लिए चिंता करनी है। टाइगर सफारी की टिकट बुक हो जाने के बाद आपको बुकिंग काउंटर के बगल में ही व्हीकल और गाइड की पेमेंट जमा करने के बाद में आप इन्हें बुक कर सकते हैं।

बुकिंग के दौरान रखे ये सावधनिया

टाइगर रिजर्व की अधिकृत बुकिंग काउंटर के अलावा यदि आप ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर रहे हैं तब आपको मध्य प्रदेश शासन की आधिकारिक वेबसाइट https://forest.mponline.gov.in/ पर ही टिकट की बुकिंग करनी चाहिए। बुकिंग की प्रक्रिया चाहिए आप ऑनलाइन करवा या फिर टिकट काउंटर में ऑफलाइन करवा बुकिंग की पूरी प्रक्रिया कंप्यूटराइज्ड है। टाइगर रिजर्व का कोई भी प्रतिनिधि या सरकार का कोई भी प्रतिनिधि आपको फोन करके बुकिंग करने के लिए नहीं कहता है। यदि कोई आपको एक्स्ट्रा पैसे लेकर के टिकट बुक करने के झांसा देता है तो इसकी सूचना आप टूरिस्ट गेट पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को दे सकते हैं।

RNVLive

Sanjay Vishwakarma

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।

error: NWSERVICES Content is protected !!