Tiger Sighting : रणथंभौर में बाघिन रिद्धि और बाँधवगढ़ में काटिवाह के साथ-साथ पन्ना वाली बाघिन का वीडियो वायरल
Tiger Sighting : फ्रेंड्स रणथंभौर टाइगर रिजर्व, बांधों का टाइगर रिजर्व और पन्ना टाइगर रिजर्व से बाघ दर्शन की बहुत ही अद्भुत तस्वीर सामने आई हैं। आईए देखते हैं कि तीनों टाइगर रिजर्व में आज कौन-कौन सी टाइगर साइटिंग आकर्षण का केंद्र बनी रही।
बाघिन रिद्धि का शावकों के साथ मार्च पास्ट
रणथंभौर में बाघिन रिद्धि और बाँधवगढ़ में काटिवाह के साथ-साथ पन्ना वाली बाघिन का वीडियो वायरल@RanthambhoreTR #tigressriddhi pic.twitter.com/yTWaLZzERP
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) October 6, 2024
रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाग में रिद्धि और उसके तीन कब्ज का मार्च पास्ट सामने आया है। दरअसल बाग में रिद्धि अपने तीनों कब्ज के साथ में राज बाग झील के पास मार्च पास्ट करती हुई नजर आई। बाघ दर्शन करने पहुंचे पर्यटकों ने इस अद्भुत नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
काटिवाह अपने 2 शावकों के साथ आई नजर
रणथंभौर में बाघिन रिद्धि और बाँधवगढ़ में काटिवाह के साथ-साथ पन्ना वाली बाघिन का वीडियो वायरल@BandhavgarhTig2 @BandhavgarhTig1 @aajtak @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/or8ch0Sy0w
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) October 6, 2024
वही बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व की खतौली कोर ज़ोन में बाघिन काटिवाह अपने दो शावकों के साथ में चहल कदमी करती हुई नजर आई है। बाघिन और उसके सेवकों की इस मनमोहक तस्वीर को पाठकों ने चुपचाप पीछे से अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
बाघिन ने पर्यटकों के सामने किया शिकार
रणथंभौर में बाघिन रिद्धि और बाँधवगढ़ में काटिवाह के साथ-साथ पन्ना वाली बाघिन का वीडियो वायरल#pannatigerreserve @PannaTigerResrv @CollectorPanna pic.twitter.com/blx05icd5C
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) October 6, 2024
वही पन्ना टाइगर रिजर्व में आज पर्यटको की आंखें फटी की फटी रह गई। क्योंकि जिप्सी ट्रैक पर जब पर्यटक बाघ का इंतजार कर रहे थे तभी वहां से गुजर रहे एक हिरण को बाघिन ने अपने जबड़े में दबोच लिया। बाघिन को इतने नजदीक से शिकार करता हुआ देख करके पर्यटकों के रोमांच का ठिकाना नहीं रहा।