Shorts Videos WebStories search

बाघ के डर से कांपा तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा…लेकिन जो हुआ उसे देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे 

Content Writer

बाघ के डर से कांपा तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा…लेकिन जो हुआ उसे देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे 
whatsapp

यह तो जंगल में हर एक वन्य जीव का एक अपना एरिया होता है और उसे एरिया में वह शिकार करता है.लेकिन कभी-कभी जब अपने से ज्यादा ताकतवर वन्य जीव का आमना सामना हो जाता है तब मामला थोड़ा गड़बड़ जाता है.एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जब एक बाघ के डर से एक तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा हुआ है.लेकिन जब उसे तेंदुए को लगता है कि कहीं बाघ उस पेड़ में ना चढ़ जाए तो वह कूद करके वहां से भागता है. लेकिन पल भर में ही बाघ उस तेंदुए के पीछे हवा से भी तेज गति से दौड़ता है.यूं तो तेंदुए की चाल काफी तेज होती है लेकिन तेंदुआ दौड़कर एक पेड़ पर चढ़ जाता है.पेड़ पर चढ़ते ही पीछे से भाग भी पेड़ पर चढ़ने लगता है.हालांकि तब तक तेंदुआ काफी ऊपर तक चढ़ चुका होता है नहीं तो आज तो उसकी जान ही चली जाती.

बाघ ने किया अटैक, तेंदुए ने लगाई छलांग 

ताजा वीडियो पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) का है, जब एक टाइगर और लेपर्ड के बीच में यह रस्साकस्सी  जंगल के अंदर चल रही थी.पूरा माजरा टाइगर सफारी पर आए हुए पर्यटक अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे थे.टाइगर सफारी में पहुंचे हुए कई पर्यटक की तो जान भी सूख गई.जब उन्होंने देखा कि कैसे तेंदुआ अपनी जान बचाकर के एक पेड़ से उतरकर के दूसरे पेड़ पर चढ़ता है और उसके पीछे बाघ हवा की गति से उसका पीछा करके दूसरे पेड़ पर चढ़कर के उसे पर अटैक करने की कोशिश करता है.

देखिए वीडियो 

बाघ के डर से कांपा तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा…लेकिन जो हुआ उसे देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे 

कैमरे में कैद हुआ जंगल का खौफनाक सच!

यूं तो लेपर्ड अपने आप में एक काफी फुर्तीला वन्य जीव है. तेंदुआ तीन से चार किलोमीटर की ऊंचाई से आसानी से कूद सकता है.वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट बताते हैं कि तेंदुआ लगभग 58 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से दौड़ भी सकता है. लेकिन जब तेंदुए के सामने बाघ आ जाए तो तेंदुए के पसीने छूट जाते हैं क्योंकितेंदुआ जिस चाल से दौड़ता है उससे कहीं अधिक चल बाघ की बताई जा रही है. वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट बताते हैं कि बाघ अधिकतम 65 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से दौड़ सकता है.यही कारण है कि जब तेंदुआ और बाघ का आमना सामना होता है तो तेंदुए को हमेशा हार का सामना करना पड़ता है. जंगल में जब भी तेंदुए के सामने टाइगर आता है तो तेंदुआ कोशिश करता है कि वह वहां से निकाल ले लेकिन जब अपनी जान बचाने में आज तेंदुआ जब कामयाब हो गया तो उसने राहत की सांस ली.

पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है और लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Pench Tiger Reserve wild life news wildlife
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!