Shorts Videos WebStories search

Bandhavgarh : Tiger DM नही है Raw Female के बच्चों का बाप फिर भी क्यों कर रहा है उनकी रखवाली

Content Writer

Bandhavgarh : Tiger DM नही है Raw Female के बच्चों का बाप फिर भी क्यों कर रहा है उनकी रखवाली
whatsapp

Fathers Day Special : Bandhavgarh टाइगर रिजर्व के खितौली कोर जोन में आज फादर्स डे के दिन बाघ धमोखर मेल जिसे सब डीएम के नाम से पुकारते हैं,बाघिन रा फीमेल के 6 माह के शावकों को डाट लगाता हुआ नजर आया. बाघ के द्वारा किए गए माक चार्ज के बाद शावक कि आवाज भी आप इस वीडियो में सुन सकते है.बाघ धमोखर मेल खुद को बाघिन रॉ के 4 नन्हे नन्हे शावको का पिता मानता है.लेकिन असल में एसा नही है.बाघिन रॉ (Tigress Raw)के चारों शावक धमोखर मेल (Dhamokhar Male) की संतान न होकर बाघ बजरंग की संतान है. आज इस आर्टिकल में आपको बताएँगे कि कैसे बाघिन रॉ ने बाघ धमोखर मेल को मैनेज करके रखा हुआ है.

देखिए वीडियो 

क्युकी आप यह तो जानते है कि बाघ अपनी खुद की संतान के अलावा किसी अन्य बाघ कि नर संतान को देखते ही मार डालता है.लेकिन ऐसा कौन सा कारण है कि यह बाघ धमोखर मेल इस धोखे में है कि ये चारों उसी कि संतान है.

बाघिन रॉ ने DM से की है फाल्स मेटिंग 

वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट्स बताते हैं की कोई भी बाघिन जब अपने लिटर्स की माँ बनती है तो कोशिस करती है कि वह किसी भी बाघ के संपर्क में तब तक न आए जब तक उसके बाघ शावक कम से कम ढाई साल के न हो जाएँ. इस बीच अगर कोई बाघ बाघिन के साथ मेटिंग करना चाहता है तो बाघिन या तो उसे इग्नोर कर देती है. या बाघ अगर ज्यादा अग्रेसिव हुआ तो बाघिन उसके साथ फाल्स मेटिंग करती है.फाल्स मेटिंग के दौरान बाघ समझ नही पाता की वो बाघिन की चतुराई का शिकार हो गया है.और जब बाघिन बाघ शावकों को जन्म देती है तो बाघ को लगता है की यह उसकी ही संतान है. यही कारण है कि आज फादर्स डे के दिन जब यह वीडियो वायरल हुआ तो चर्चा होने लगी कि बाघ बजरंग की संतान को बाघ धमोखर मेल क्यों अपना समझता है. फाल्स मेटिंग के कारण ही 6 से 7 वर्ष की बाघिन रॉ ने धमोखर मेल के साथ फाल्स मेटिंग कर अपने बच्चों को उससे सुरक्षित किया है. 

बाघिन रॉ के टेरिटरी में रहता है धमोखर मेल 

 वैसे तो बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के खितौली कोर ज़ोन सहित काफी बड़े क्षेत्र में धमोखर मेल की टेरिटरी है. लेकिन बाघिन रॉ के टेरिटरी जो कि खितौली कोर ज़ोन के कुम्भी कछार एरिया से लेकर बरहा नाला तक है वहा भी यह बाघ घूमता फिरता हुआ दिखाई देता है. धमोखर मेल की उम्र 3 वर्ष 6 माह के आसपास बताई जा रही है. इस उम्र में बाघ अपनी टेरिटरी बड़ी करने कि कोशिस में जुटे रहते है. 

Bandhavgarh : Tiger DM नही है Raw Female के बच्चों का बाप फिर भी क्यों कर रहा है उनकी रखवाली
Tiger Dhamokhar Male (DM)

बाघिन रॉ के शावकों का पिता कौन हैं बाघ बजरंग 

जैसा की आप नाम से ही अनुमान लगा रहे होंगे कि बजरंग (Tiger Bajrang )नाम का बाघ दिखने में कैसा होगा.डोमिनेंट टाइगर बजरंग की उम्र इन दिनों 8 से 9 वर्ष हो चुकी है.बाघ बजरंग कुछ समय पहले खितौली में अपनी टेरिटरी बना कर रहता था.लेकिन ताला कोर ज़ोन तक यह इन दिनों अपनी टेरिटरी बना चूका है. और अक्सर ये ताला कोर कोर जोन में दिखाई देता है, लेकिन कभी कभी यह बाघिन रॉ के टेरिटोरियल एरिया में भी देखा जाता है. 

Bandhavgarh : Tiger DM नही है Raw Female के बच्चों का बाप फिर भी क्यों कर रहा है उनकी रखवाली
Tiger Bajrang

तो देखा अपने की किस तरह बाघिन अपने बाघ शावकों की रक्षा के लिए कैसे कैसे तरीके अपनाती है.बाघिन लगभग ढाई साल तक अपने शावकों को अपने साथ रखकर उन्हें शिकार करना सिखाने के साथ साथ जंगल के कानून से अवगत करवाती है.ढाई साल के बाद बड़े होकर बाघ शावक अपनी अपनी टेरिटरी बनाते है. 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Bandhavgarh National Park Bandhavgarh Tiger Reserves Dhamokhar Male Tiger Bajrang उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!