जिप्सी ट्रैक में टाइगर्स के बीच तकरार देख पर्यटक हुए स्तब्ध
विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान हमेशा से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता आया है। यहां तेजी से बढ़ रही बाघों की आबादी के कारण पर्यटकों को वन्यजीवों के दर्शन आसानी से हो रहे हैं।
वही बाघ दर्शन करने पहुँचे पर्यटकों को मगधी कोर ज़ोन में जिप्सी ट्रैक पर ही बाघों के दर्शन हो गए लेकिन बाघों के बीच तकरार को देख पयर्टक कुछ पल के लिए स्तब्ध भी रह गए। वही पुणे से आई पर्यटक विशाखा ने इस अदभुत पल को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
दरअसल बाघ महामन मेल और तकरीबन ढाई से तीन साल की सब एडल्ट्स बाघिन एक दूसरे के साथ देखे गए वही वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट बताते हैं कि बाघ जब मेटिंग के लिए बाघिन के नजदीक जाता है तो बाघिन का रिएक्शन लगभग ऐसा ही होता है जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है।
वही बाघ दर्शन की ऐसी तस्वीर देख पर्यटक रोमांचित हो उठे।