वाइल्ड लाइफस्टेट न्यूज

जिला मुख्यालय से जंगल तक कि उमरिया जिले की टॉप 10 खबरें

1 : कियोस्क संचालक पर पैसे लेने का आरोप

मानपुर नगर के एसबीआई बैंक के सामने स्थित कियोस्क में 20 मार्च की सुबह ई केवायसी कराने पहुँचे हितग्राही के परिजन ने नाम न बताने की शर्त पर यह कहा कि उससे ekyc करने के नाम पर 50 रुपए लिए गए हैं हालाकिं उक्त मामले में खबर प्रकाशित होने के बाद कियोस्क संचालक ने सावधानी बरत ली।

2 : कांग्रेस ने मनाया लोकतंत्र सम्मान दिवस

आज से 3 साल पहले कांग्रेस के हाथ से सत्ता चली गई थी उक्त मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह की अगुवाई में नगर में झंडा रैली निकाली गई और गाँधी चौक में संविधान की प्रस्तावना को पढा गया और लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाया गया ।

3 : NSUI ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

वही एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने छिंदवाड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और कमलनाथ पर मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा की गई तल्ख टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।

4 : जिले में ekyc कैम्प का हुआ एक्सटेंशन

जिले में युद्धस्तर पर चल रहे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अन्तर्गत आवेदिकाओं के ई केवाईसी अपडेशन कार्य के लिए चल रहे शिविरों को कलेक्टर ने आगामी आदेश तक के लिए बढा दिया है और संबंधित निकायों को अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाने आदेश दिए हैं।

5 : पता बताने के एवज में घोपा चाकू

कोतवाली थाने की सिविल लाइन चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खेरवा खुर्द निवासी 20 वर्षीय शिवम केवट पिता गोपी केवट अपने काम से वापस घर लौट रहा था तभी ग्राम खेरवा खुर्द से लगभग 1 किलोमीटर पहले ग्राम कछरवार और खेरवा खुर्द के बीच नहर किनारे 3 अज्ञात पल्सर सवार उमरिया जाने का रास्ता पूँछे और पेट मे चाकू से वार कर फरार हो गए,युवक ने बताया है कि पल्सर बाइक में जय महाकाल लिखा था पुलिस ने तफ्तीश चालू कर दी है।

6 : उठाईगिरी करने वालों की संपत्ति होगी कुर्क

पाली से दिनदहाड़े चोरी मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। स्कूटी की डिक्की तोड़कर 5 लाख की उठाईगिरी करने वाले फरार आरोपियों के खिलाफ न सिर्फ इनाम घोषित किया है बल्कि संपत्ति कुर्की की भी तैयारी की जा रही है। इसके लिए न्यायालय ने दोनों आरोपियों की संपत्ति जब्त (confiscated property) करने के निर्देश दिए है।

7 : माँ की देखरेख में सीख रहे जंगल का कानून

वही बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के ताला कोर ज़ोन में बाघिन चक्रधरा के दोनों क़ब्स जिन्हें वन्यजीव प्रेमी फ्यूचर ऑफ ताला ज़ोन के नाम से पुकारते हैं वो आज अपनी माँ की देख रेख में जंगल मे शिकार करना सीखते हुए पर्यटकों के कैमरे में कैद हो गए। आप भी देखिए इस नजारे को

8 : पूल पार्टी के चक्कर मे वनराज

एक अलग तरह की तस्वीर बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व से सामने आई है जहाँ टाईगर एक किल के साथ नजर आ रहा है आप सोंचगे इसमें क्या खास बात है तो आपको बता दें कि इसमें खास बात यह है कि टाईगर इस किल को वाटर होल में बैठकर खाने का लुत्फ उठाना चाह रहा है भाई गर्मी में पूल पार्टी तो बनती ही है।

9 : कुछ कियोस्क संचालको पर गिर सकती है गाज

खबर यह भी है कि कलेक्टर उमरिया की नजर में कुछ ऐसे कियोस्क है जो आदेशों की नाफरमानी कर रहे है और ऐसे किस्योक पर ब्लैकलिस्ट से लेकर शटर डाउन करने की कार्यवाही भी जल्द हो सकती है यदि  ऐसे किस्योक संचालको की कार्यशैली में सुधार नही आया तो उन्हें लापरवाही भारी पड़ सकती है।

10 : बेरोजगार युवक 21 मार्च को पहुँचे उमरिया

रोजगार मेले का आयोजन 21 मार्च को सामुदायिक भवन उमरिया में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। आवेदक शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5 वीं, 12 वीं उर्त्तीण, आईटीआई , डिप्लोमा, आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक को मूल अंकसूची, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी की छायाप्रति , 6 पासपोर्ट साइज की फोटो, रोजगार कार्यालय का पंजीयन लेकर पहुँचें।

यह भी पढ़ें :

Sanjay Vishwakarma
TV Journalist

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker