मध्य प्रदेशवाइल्ड लाइफस्टेट न्यूज
Bandhavgarh में गर्मी से बेहाल है Tiger Chota Bheem देखिए तस्वीरें
खबरीलाल : गर्मी बढ़ रही है और कभी धूप तो कभी बरसात से उमस भरी गर्मी ने जीना बेहाल कर दिया है,आपको लगता होगा कि सारा काम छोड़कर स्विमिंग पूल में आप डूबे रहे और ठंडक महसूस कर सके लेकिन आप अपनी इस विश को पूरी कर पाएं या न कर पाएं पर बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) का सबसे ताकतवर बाघ कहा जाने वाला टाईगर छोटा भीम (Tiger Chota Bheem) भी गर्मी से बचने के लिए जैसा आप सिर्फ सोचते रह जाए रहे हो वैसा टाईगर छोटा भीम कर रहा है।
दरअसल बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) के खितौली कोर ज़ोन (Khatauli Core Zone) में सोमवार की सफारी के दौरान पयर्टकों ने देखा कि टाईगर छोटा भीम (Tiger Chota Bheem) खितौली कोर ज़ोन के दर्राह तालाब में कभी पानी मे बैठ जाए रहा है तो कभी पानी के किनारे लेट जा रहा है।
कुल मिलाकर गर्मी के इस सीजन में कभी धूप तो कभी बारिस के बाद होने वाली उमस से बचने के लिए टाईगर छोटा भीम कभी तालाब के अंदर पानी मे डूबकर बैठ जा रहा है तो कभी पानी से निकल कर गर्मी से बचने का प्रयास के रहा है।
टाईगर छोटा भीम की इन सभी गतिविधियों को पर्यटकों ने अपने कैमरो में कैद कर लिया।