25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

पुलिस ने अंधी हत्या का किया खुलासा जानिए क्या हुई हत्या

अंधी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध संबंध को लेकर युवक की गई थी हत्या, लड़की की होने वाली थी शादी, अवैध संबंध के बारे में लड़की के ससुराल पक्ष को बताए जाने के बाद मृतक युवक के साथ ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

अंधी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध संबंध को लेकर युवक की गई थी हत्या, लड़की की होने वाली थी शादी, अवैध संबंध के बारे में लड़की के ससुराल पक्ष को बताए जाने के बाद मृतक युवक के साथ लड़की के भाई उसके दोस्तों के बीच हुआ था विवाद, लोहे के रॉड व धारदार हथियार से युवक को पीटकर उतारा गया था मौत के घाट, हत्या के 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बैगा परिवार के बताए जा रहे दोनों पक्ष, गिरफ्तार आरोपियों में एक के विरुद्ध पूर्व में भी दर्ज हो चुका है नवानगर थाने में मामला

 यह भी पढ़ें :  See Vedio : बर्खास्त आरक्षक के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट पुलिस को देखते ही लगे गिरगिड़ाने

 एसपी सिंगरौली ने जानकरी देते हुए बताया कि सिंगरौली विंध्यनगर थाना क्षेत्र के जयंत चौकी अंतर्गत मुड़वानी बैगा बस्ती के जवाहर बैगा ने जयंत चौकी में सूचना दी थी किसी ने उनके छोटे लड़के सागर बैगा को मौत के घाट उतार दिया है घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर FSL की टीम को रवाना किया गया,घटना स्थल पर जाकर प्रतीत हुआ की यह घटना प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हुई.

यह भी पढ़ें :  अपने Smartphone की Battery नही करें 100% चार्ज जान लें कारण नही तो….

घटना की बारीकी से विवेचना की गई, तो यह जानकरी निकल कर सामने आई की मृतक सागर बैगा का किसी लड़की के साथ अवैध संबध थे,और यह जानकरी आई की मृतक ने लड़की के घर में यह धमकी दे रखी थी की यदि इसकी शादी कही और हुई तो वह उसके सरुराल वालों अपने संबंधो के बारे में जानकरी दे देगा,इस बात से नाराज लड़की के भाई बसंत लाल बैगा ने अपने दो साथिओं बाबूलाल बैगा और विजय शंकर बैगा के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी, गंभीरता के साथ विवेचना के दौरान हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी,एल्युमिनियम की तार और खून से सने कपड़े जप्त किए गए हैं. बाबूलाल बैगा के उपर पूर्व से एक अपराध 394 के तहत अपराध दर्ज था.

रिपोर्टर/धर्मेन्द्र साहू 

यह भी पढ़ें : 

error: NWSERVICES Content is protected !!