Shorts Videos WebStories search

चाची को आरोपी ने कुल्हाड़ी से वर्कर उतारा मौत के घाट घटना की असल वजह आई सामने

Sub Editor

चाची को आरोपी ने कुल्हाड़ी से वर्कर उतारा मौत के घाट घटना की असल वजह आई सामने
whatsapp

उमरिया | उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पठारी में हत्या का मामला सामने आया है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात आरोपी शराब पीकर के घर के बाहर खड़े होकर की गली गलौज कर रहा था। जब नाम लेकर आरोपी गाली करने लगा तो मृतिका ने उसे गाली देने से मना किया। इस बात से आरोपी भड़क गया और किया कुल्हाड़ी से मृतिका के ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिया और मृतिका को मौत के घाट उतार दिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू मौके पर पहुंची हैं। और मृतका के परिजनों सहित आसपास के लोगों से उन्होंने तफ्तीश से पूछताछ की है।

मिली आरोपी लल्लूलाल कोल का उसकी चाची कलवतीया बाई से पुराना जमीनी विवाद था। आरोपी आए दिन मृतिका उसके परिवार के साथ गाली-गलौज करता था। रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर कलबतिया बाई ने आरोपी को गाली देने से मना किया तो आरोपी ने कहा मेरे सामने से हट जाओ नही तो मैं मार डालूँगा इस बात का जब मृतिका ने विरोध किया तो आरोपी घर से कुल्हाड़ी ला करके उसे मौत के घाट उतार दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद में आरोपी मौके से फरार हो गया है। वही नौरोजाबाद टी आई अरुणा द्विवेदी से मिली जानकारी के अनुसार शव कब्जे में लेकर के पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आरोपी उमरिया
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!