Shorts Videos WebStories search

झूठी खबर फैलाना भारी पड़ा… 108 एंबुलेंस के ड्राइवर–अटेंडर गिरफ्तार…

Sub Editor

झूठी खबर फैलाना भारी पड़ा... 108 एंबुलेंस के ड्राइवर–अटेंडर गिरफ्तार...
whatsapp

खंडवा में रविवार को हनुमंतिया टापू बैक वाटर में चार युवकों के डूबने की झूठी खबर फैलाने वाले 108 एंबुलेंस के ड्राइवर और अटेंडर ही निकले। पुलिस ने झूठी खबर फैलाने के आरोप में 108 एंबुलेंस के दो अटेंडर और दो ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इन लोगों ने अपने एंबुलेंस वाहन को धोने के लिए ही फर्जी सिम कार्ड की मदद से आपातकालीन 108 पर फोन किया था। रविवार सुबह 11:00 बजे आपातकालीन 108 पर सूचना आई की हनुमंतिया टापू में इंदिरा सागर बांध के बैकवॉटर में चार लोग डूब गए हैं। सूचना पाते ही जावर और खंडवा से दो 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर रवाना हुई। तत्काल ही यह सूचना डायल 100 पुलिस को भी पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने इस खबर को गंभीरता से लेते हुए मूंदी थाना क्षेत्र की पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को की घटना स्थल पर भेजा।

लगभग 6 घंटे सर्चिंग करने के बाद भी पुलिस टीम कुछ नहीं मिला। पुलिस ने कॉल करने वालों को भी रिटर्न कॉल किया लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद था। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से झूठी खबर फैलाने वालों को पकड़ा तो वह खंडवा और जावर में तैनात 108 एंबुलेंस के ड्राइवर और कंडक्टर ही निकले। पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि एंबुलेंस वाहन धोने के लिए ही उन्होंने झूठी सूचना 108 नंबर पर की थी। पुलिस ने इनके खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने का मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।

Khabarilal
108 एंबुलेंस Madhya Pradesh खंडवा
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!