Shorts Videos WebStories search

अब ₹1 में जिला मुख्यालय उमरिया से लगे छात्रों को मिलेगी बस सुविधा देखिए बस का रूट 

Sub Editor

अब ₹1 में जिला मुख्यालय उमरिया से लगे छात्रों को मिलेगी बस सुविधा देखिए बस का रूट 
whatsapp
उमरिया 14 जुलाई । जिला मुख्यालय के विभिन्न जगहों से महाविद्यालय आकर अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओ के लिए बस सेवा प्रारंभ की गई है, जिसका शुभारंभ विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह , कलेक्ट र धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया । 
महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि यह बस उमरिया डाइट कोयलारी तिराहा, भरौला बाय पास, भरौली कछरवार बाय पास, पिपरिया कालरी, चपहा कालरी, घंघरी नाका तथा बस स्टैंड , खलेसर नाका , गांधी चौराहा , जय स्तंभ से छात्रों को बस में बैठायेगी तथा उसी स्थान पर वापस छोडने का कार्य करेगी । बस के लिए किराया 1 रूपये प्रति छात्र निर्धारित किया गया है । 
इस अवसर पर ज्ञानेन्द्र सिंह गहरवार अध्यक्ष एलुमिनी एसोसिएशन, शंभू लाल खटटर, राकेश शर्मा, प्रकाश पालीवाल, राजा तिवारी, मनीष सिंह, योगेष खंडेलवाल सहित महाविद्यालय की शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र छात्राएं उपस्थित रहें ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।