Shorts Videos WebStories search

Kada Payal Design: भईया की शादी में फ़ैशनेबल लुक पाने ट्राई करें ये कड़ा पायल

Sub Editor

Kada Payal Design : भईया की शादी में फ़ैशनेबल लुक पाने ट्राई करें ये कड़ा पायल
whatsapp

नई पायल डिजाइनों के रूप में कड़ा Kada Payal Design एक ट्रेडिंग पायल डिजाइन बन चुकी है। कलाम का डिजाइन को लेकर के फैशन की दुनिया में धमाल मचा हुआ है। यदि आप कुछ नया पायल डिजाइन ट्राई करना चाह रही थी तो आज हम आपको इस कुड़ापाली जैन की विशेषता इसकी उपयोगिता इसकी कीमत और इसकी क्वालिटी के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं।

Kada Payal Design : भईया की शादी में फ़ैशनेबल लुक पाने ट्राई करें ये कड़ा पायल

Kada Payal Design की विशेषता और क़्वालिटी

फ्रेंड्स पायल तो वैसे ज्वेलरी आइटम के रूप में वर्षों वर्षों से महिलाओं की पहली पसंद बना हुआ है। लेकिन यह कड़ा पायल डिजाइन एक्स्पोज़र लुक पाने के लिए लड़कियों के साथ-साथ महिलाएं भी इसे खूब पसंद कर रही हैं। उच्चतम क्वालिटी की चांदी से बनी हुई है कड़ा पायल डिजाइन आपको वैवाहिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम में भी ट्रेंडिंग गर्ल बनाने में मददगार साबित होगी।

Kada Payal Design इन ऑउटफिट के साथ देगी शानदार लुक

यदि आप पढ़ पायल डिजाइन को अपना बनाने का मन बना चुकी है तो आपको बता दें यह आपका एक बेस्ट चॉइस बन सकती है। इसे आप जब भी ब्लैक आउटफिट के साथ में चाहे वह इंडो वेस्टर्न हो या वेस्टर्न हो या फिर पारंपरिक साड़ी हो जब आप इसे स्टाइल करेंगे तो आपको बहुत ही परफेक्ट और शानदार लुक मिलता है।

Kada Payal Design की कीमत और उपलब्धता

कडपाल डिजाइन आपको किसी भी ऑनलाइन स्टोर में बड़ी आसानी से विभिन्न डिजाइन में मिल जाएगी। यदि आप नजदीकी ज्वेलरी साहब से इस्कदा पाली जैन को मांगना चाहती हैं तो उन्हें आपके इंतजार को दिखाना होगा ताकि वह आर्डर पर आपकी पायल को बनाकर की आपको समय के अंदर आपको उपलब्ध करवा दें। 1500 से 2500 के बीच में इस पायल की डिजाइन को आसानी से बनवाया जा सकता है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Kada payal design
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।