ऑस्ट्रेलिया कंपनी की यह दमदार बाइकके आने से देशी बाइक कंपनियों के छूट जाएंगे पसीने
ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बाइक कंपनीजो अब भारत मेंअपनी बाइक लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है बताया जा रहा है कि यह कंपनीअपनी चार लेटेस्ट बाइक को भारतीय मार्केट में उतरने जा रही है.इस खबर को सुनने के बाद से ही बुलेट और ऐसी तमामबाइक बनाने वाली कंपनियां जो इंडियन बाइकर की पहली पसंद बनी हुई है उनके पसीने छूट रहे हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की यह चार बाइक्स के फीचर माइलेज लोक ऐसे हैं जिन्हें देखते ही लोग भारतीय कंपनियों को भूल जाएंगे यदि आप भी कुछ ऐसी बाइक परचेज करना चाहते हैं जो आपके शहर में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन जाए तोयह आर्टिकल आपके बड़े काम का है इस आर्टिकल में आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया की इन चार बायको के बारे में विस्तार से बताएंगे।
मात्र 35 मिनट की चार्जिंग में धाकड़ Lembretta Elettra इलेक्ट्रिक स्कूटर तय करेगा 130Km का सफ़र
अभी तक कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि कंपनी भारत में प्लांट लगाकर के बाइक को पूरी तरीके से निर्माण करेगी या फिर कंप्लीटेड नॉक्ड डाउन किट नोट के रूप में भारत में लॉन्च करेगी हालांकि एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अगर यहऑस्ट्रेलिया कंपनी कंप्लीटली नॉक्ड डाउन किटके रूप में अगर बाइक को भारत में लॉन्च करती है तो इसकी कीमत भी इंडियन 22 की कीमतों से काफी कम होंगे अगर कुछ ऐसा होता है तो इंडियन बाइक की हिस्ट्री में बहुत बड़ा भूचाल आने वाला है।
भले ही इंडियन बाइक मैन्युफैक्चर कंपनियों के पसीने छूट रहे हो लेकिन भारतीय ग्राहकों के लिए यह बहुत ही अच्छीखबर है क्योंकि जब मार्केट में कंपटीशन बढ़ेगा कंपनियों के बीच में तो इंडियन बाइक्स भी सस्ती होगी ऐसा एक्सपर्ट्स का कहना है आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ए मोटरसाइकिल निर्माता दिग्गज कंपनी Brixton Motorcycles कि भारत में एंट्री करने की घोषणा के बाद सेतरह-तरह की चर्चाएंमार्केट में होना शुरू हो गई है. लेकिन कुल मिलाकर केभारतीय ग्राहकों के लिएयह ऑस्ट्रेलिया कंपनी की बाइक्स बहुत ही बेहतर ऑप्शन साबित होने वाली है।
मार्केट की किंग बनकर उभर रही है 25Km माइलेज देने वाली Maruti Brezza
Brixton Motorcycles का स्वामित्व केएसआर ग्रुप के पास बताया जा रहा है.यदि यह दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी भारत में अपने व्यवसाय का विस्तार करती है.तो यह भारत के इकोनॉमी के लिए भी बहुत ही शानदार और बेस्ट ऑप्शन साबित होने वाला है यह बाइक जल्दी भारत की सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगी।