New rakhi design 2024 : रक्षाबंधन को बनाएं स्पेशल इन चांदी की राखियों से - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

New rakhi design 2024 : रक्षाबंधन को बनाएं स्पेशल इन चांदी की राखियों से

Sub Editor

New rakhi design 2024 : रक्षाबंधन को बनाएं स्पेशल इन चांदी की राखियों से
whatsapp

New rakhi design 2024 : फ्रेंड्स सावन का महीना 22 जुलाई 2024 से प्रारंभ होने वाला है और आज से ठीक 1 महीने के बाद में रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त 2024 को बड़ी धूमधाम से पूरे देश भर में मनाया जाना है। रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के एक प्रेम की अनुपम अनुकृति के रूप में मनाया जाने वाला एक बहुत ही शानदार त्यौहार। रक्षाबंधन के अवसर पर भाई की कलाई में बहन रक्षा सूत्र बाँध करके अपने भाई से अपनी सुरक्षा का उपहार मांगती है वही भाई भी अपनी बहन की सुरक्षा के लिए धर्म संकल्पित होता है। भाई और बहन के इस त्यौहार के दिन रक्षाबंधन को लेकर के रहियो की खरीदारी अब मार्केट में शुरू हो चुकी है रक्षाबंधन 2024 के लिए राखीकी नई नई डिजाइन मार्केट में आ चुकी है लेकिन आज हम जिस डिजाइन की बात कर रहे हैं इसे देखने के बाद में आप किसी दूसरी डिजाइन को पसंद ही नहीं करेंगे यह हमारा दावा है। आज हम आपके लिए New rakhi design 2024 की ऐसी परफेक्ट और शानदार डिजाइन लेकर क्या है जो देखने के साथ-साथ बहुत ही एलिगेंट लुक के रूप में आपके भाई की कलाई में चार चांद लगाने का काम करेंगे। तो आइए बिना देरी की आज New rakhi design 2024के इस आर्टिकल में शानदार और परफेक्ट sivler rakhi design देखते हैं।

New rakhi design 2024 की अगर बात करें तो चांदी की राखी की यह डिजाइन बहुत ही परफेक्ट और शानदार होने के साथ-साथ लेटेस्ट डिजाइनों की राखियां हैं। पहले राखी में आप देख सकते हैं कि इसमें स्वास्तिक बना हुआ है और स्वास्तिक रेड कलर से बना हुआ है साथ ही रेशम में तीन-तीन चांदी के छोटे-छोटे स्तर बने हुए हैं जो बहुत ही परफेक्ट और शानदार लुक आपके भाई एक कलाई को देने वाले हैं येलो और रेड कलर का कंबीनेशन एक शानदार और परफेक्ट लुक देने के लिए बहुत ही परफेक्ट राखी डिजाइन है।

New rakhi design 2024 : रक्षाबंधन को बनाएं स्पेशल इन चांदी की राखियों से
New rakhi design 2024 : Make Rakshabandhan special with these silver rakhis

सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा होती है ऐसे में अगर राखी में भगवान शंकर का त्रिशूल और डमरू बना हुआ हो तब तो बात ही क्या है आप इस आर्टिकल में इस New rakhi design 2024 की डिजाइन को देखिए चांदी के राखी के इस डिजाइन के आर्टिकल में आप देख सकते हैं कि इस राखी में चांदी का त्रिशूल और डमरू बना हुआ है और साथ ही रेशम के बंद में दो-दो जोड़े के चांदी के ड्रॉप पैटर्न पर डिजाइन बने हुए हैं जो बहुत ही परफेक्ट और शानदार लुक देने के लिए तैयार है।

New rakhi design 2024 : रक्षाबंधन को बनाएं स्पेशल इन चांदी की राखियों से
New rakhi design 2024 : Make Rakshabandhan special with these silver rakhis

यदि आपका भाई काफी यंगर है और वह कुछ स्टाइलिश राखी बांधना चाहता है तो चांदी के इस राखी के डिजाइन में ब्रो लिखा हुआ है जो बहुत ही परफेक्ट और शानदार लुक आपके भाई की कलाई में देने के लिए एक परफेक्ट चांदी की राखी का New rakhi design 2024 है।

New rakhi design 2024 : रक्षाबंधन को बनाएं स्पेशल इन चांदी की राखियों से
New rakhi design 2024 : Make Rakshabandhan special with these silver rakhis

हमें बेहद उम्मीद है की New rakhi design 2024 में हमने जो चांदी की राखी को डिजाइन आपको दिखाई है यह डिजाइन आपको बेहद पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड के साथ जरूर शेयर करें और ऐसे लेटेस्ट आर्ट के लिए आप हमारे साथ लगातार बने रहें।

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।