Panna Tiger Reserve : चार -चार शावकों के साथ नजर आई बाघिन P-151

Panna Tiger Reserve : विश्व प्रसिद्ध पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में आज 12 मार्च की मॉर्निंग सफारी के दौरान बाघ दर्शन करने पहुंचे पर्यटकों को बाघिन P-151 अपने चारों शावकों के साथ नजर आई,बाघिन P-151 को एक साथ चार चार शावकों के साथ देख कर पर्यटक रोमांचित हो उठे। चारो शावको की अठखेलियों ने पर्यटकों का मन मोह लिया। हालांकि पर्यटकों की मौजूदगी देख उनकी माँ बाघिन P-151 पूरी तरह से सतर्क थी और अपने चारों शावकों पर नजर बनाए हुए थी। कभी पर्यटकों की तरफ तो कभी अपने नन्हे नन्हे शावकों की तरफ देख रही थी।

 

Tigress P-151 Watching Her 4 Cubs
Cubs of Tigress P-151 in Playing Mood

मदर आफ पन्ना की बेटी है P-151

एक ऐसा दौर था जब पन्ना टाइगर रिजर्व में शिकार और अन्य कारणों के कारण बाघ विहीन हो गया था तब वर्ष 2009 में बाघ पुनर्स्थापना प्रोजेक्ट के तहत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve ) से बाघिन T-1 को पन्ना टाइगर रिजर्व लाया गया था, बाघिन T-1 ने भी अपनी जिम्मेदारी का बाखूबी निर्वहन करते हुए अपने जीवन काल में कुल 13 बच्चों को जन्म दिया,बाघिन T-1 के इस योगदान के कारण ही उसे मदर ऑफ पन्ना टाईगर (Mother Of Panna Tiger ) के खिताब से नवाजा गया उन्हीं में से एक है बाघिन P-151 जो अपनी मां के नक्शे कदम पर चलकर पन्ना टाइगर रिजर्व को गुलजार कर रही है.

Tigress T-1 Mother Of Panna Tigers

मां की मौत के बाद बेटी बनी आंखों का तारा

इस वर्ष 2023 के शुरुआती महीने यानी जनवरी पन्ना टाईगर रिज़र्व के लिए बड़ा ही दुख भरा साबित हुआ क्योंकि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) से 2009 में लाई गई सुपर मॉम बाघिन T-1 जिसे मदर ऑफ पन्ना टाईगर (Mother Of Panna Tiger ) कहां जाता है इसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और सड़क किनारे क्षत-विक्षत हालत में बाघिन T-1 का शव भी मिला मिला लेकिन इसी साल फरवरी में जब मदर ऑफ पन्ना T-1 की बेटी बाघिन P-151 जब चार चार शावकों के साथ एक साथ नजर आई तो वन्यजीव प्रेमियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।

Cubs of Tigress P-151
Exit mobile version