उमरिया में वरिष्ठ पत्रकार स्तंभ लेखक एवं प्रबुद्धजन सम्मेलन संपन्न
जिला मुख्यालय उमरिया के सिंधी धर्मशाला परिसर में 15 मई दिन सोमवार अपरान्ह 3 से 5 बजे के बीच जनगण स्वाधीनता मंच के बैनर तले देवर्षि नारद जयंती समारोह के अवसर पर
वरिष्ठ पत्रकार स्तंभ लेखक एवं प्रबुद्धजन सम्मेलन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ नचिकेता कार्यकारी संपादक दैनिक समय शहडोल एवं मुख्य वक्ता के रूप में इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक की अधिष्ठाता व विभागाध्यक्ष पत्रकारिता एवं जनसम्पर्क विभाग शामिल हुई,कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत दुबे और उमरिया खबर के संपादक मेहंदी हसन और वरिष्ठ पत्रकार संतोष द्विवेदी का मार्गदर्शन कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों को प्राप्त हुआ।
मूर्द्धन्य वक्ताओं ने बदलते परिवेश में पत्रकारिता के बदलते स्वरूप सहित पत्रकार और पत्रकारिता की वर्तमान में प्रासंगिकता जैसे कई अहम बिन्दुओ पर चर्चा की। कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी मान सिंह के द्वारा किया गया।