Big Breakingस्टेट न्यूज
जंगल में सिर कटी लाश और छतविछत शव बताया गया ये बड़ा कारण
तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला महिला की मौके पर मौत महिला का सिर धड़ से अलग क्षत-विक्षत हालत में मिला शव
ख़बरीलाल : सिवनी जिले के बरघाट थाना अंतर्गत कल्याणपुर जंगल टोला इलाके में एक महिला का सिर धड़ से अलग मिलने से सनसनी फैल गई..बताया जा रहा है, कि कल्याणपुर निवासी महिला मीरा बाई राने, पति बाबूलाल राने सुबह तेंदूपत्ता तोड़ने जगंल टोला इलाके में गई थी।
जहां घात लगाए बैठे जंगली जानवर ने महिला पर हमला कर दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई… वहीं ग्रामीणों के द्वारा बाघ के हमले से मौत की बात कही जा रही है लेकिन अब तक वन विभाग के द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि किस जानवर ने महिला को शिकार बनाया…. वहीं इस घटना के बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया…