Honda की ये स्टाइलिश गाड़ी TVS Apache को देंगी मात ,जाने क्या हैँ इसके फिचर
TVS Apache जैसी स्टाइलिश बाइक को मिट्टी में मिला देगी Honda की ये Sports बाइक, स्पोर्टी लुक और झन्नाटेदार पावर के साथ जाने क्या हैँ इसके फिचर आए दिन ऑटोमोबाईल जगत मे नई नई चीजों को लॉन्च किया जा रहा हैँ, ऐसे में एक बार फिर होंडा ने अपनी किलर लुक वाली Honda SP 160 बाइक बाजार में लॉन्च की है , जो की दूसरे बाइक निर्माता कंपनियों को टक्कर देगी तो आइए जानते हैं Honda SP 160 के फीचर्स और कीमत के बारे में –
Honda SP 160 Bike का दमदार इंजन और माइलेज के बारे में
नई Honda SP 160 Bike के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें 162.71cc BS6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 13.27 bhp की पावर और 14.58 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक के साथ, Honda SP160 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस SP160 बाइक का वज़न 139 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 12 लीटर है।
Honda SP 160 Bike की जानिए Price
Honda SP 160 बाइक की कीमत की अगर बात करें तो कंपनी ने 1.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बाजार में लॉन्च किया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंचती है।Honda की ये स्टाइलिश गाड़ी TVS Apache को देंगी मात ,जाने क्या हैँ इसके फिचर