Umaria Crime : घरेलू विवाद में नवविवाहिता की मौत पुलिस जुटी जाँच में
घरेलू विवाद में पति के द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानान्तर्गत ग्राम पटपरा का है जहाँ पूजा बैगा उम्र लगभग 23 वर्ष का शव घर में मिला है.घटना 24 और 25 जुलाई की दरमियानी रात की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : सरपंच पति की दबंगई युवक अर्धनग्न कर जमकर कर दी कुटाई वीडियो हुआ वायरल
मिली जानकरी के अनुसार सोमवार की देर रात किसी घरेलू बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ,विवाद इतना बढ़ा कि पति आक्रामक हो गया और पत्नी की लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी,जिससे पत्नी की जान चली गई।
यह भी पढ़ें : MP के इस जिले में मिले 6 अरब साल से भी पुराने डायनासोर के 20 से 25 अंडे
इस मामले में यह भी बताया जाता है कि दम्पत्ति के साथ मौसी भी रहती थी,पर घटना के दौरान चिकितसकीय कार्य से बाहर गई थी,बाद में जब वो आई तो घटना कारित हो चुकी थी।घटना के बाद पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायमी कर संदेहियों को हिरासत में लिया है और घटना सम्बंध में पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें : सहारा में फंसे पैसों की वापसी के लिए 7 लाख लोगो ने किया आवेदन, इन 6 डाक्यूमेंट्स के बिना नही कर पायेंगे अप्लाई
बताया जाता है आरोपी पति छोटू सिंह गोंड वर्ष 2018 यानी 5 वर्ष पूर्व अपने ही गाँव की रहने वाली पूजा बैगा से अंतरजातीय विवाह किया था दोनों के 3-4 साल के दो छोटे छोटे बच्चे भी है.
यह भी पढ़ें : भाई को बचाने बहन कूदी तालाब में दोनों की हो गई मौत
सूत्रों से यह भी जानकरी निकल का सामने आ रही है की पति और पत्नी दोनों नशे के आदि थे और पति को पत्नी के द्वारा नशा करने से ऐतराज था. फिलहाल पूरा दारोमदार पुलिस की जाँच पर आधारित है. पुलिस की विस्तृत जांच के बाद ही मामले में खुलासा हो पाएगा.
यह भी पढ़ें : Umaria Crime : रिश्ते हुए तार तार कलयुगी चाचा ने स्कूटी सीखाने के बहाने किया दुष्कर्म